Advertisement

जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में इंटरनेट सेवाएं बहाल, कर्फ्यू जारी

शासन ने हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में लगाया गया कर्फ्यू सुबह तीन घंटे के लिए हटाया था, जो बाद में फिर लागू कर दिया गया.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में जारी विरोध-प्रदर्शन और बंद के ऐलान के बाद सोमवार को कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं एक बार फिर बहाल कर दी गईं हैं. छात्रा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के समक्ष यह बयान दिया कि उसके साथ सेना के जवान ने छेड़छाड़ नहीं की है.

शासन ने हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में लगाया गया कर्फ्यू सुबह तीन घंटे के लिए हटाया था, जो बाद में फिर लागू कर दिया गया. इन शहरों में बीते सप्ताह से चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों में पांच लोग मारे गए हैं.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'रविवार को घाटी में विरोध प्रदर्शन या हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई. ऐसे में देररात मोबाइल इंटरनेट की सेवाएं बहाल कर दी गईं.' उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में छूट के दौरान यदि सब शांतिपूर्ण रहा तो बाकी दिन में भी प्रतिबंध में ढील दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement