Advertisement

PAK बॉर्डर पर 4 KM की रेंज में स्कूल बंद, सीजफायर उल्लंघन से आपात स्थिति

गुरुवार को भी आरएसपुरा सेक्टर में ही गोलीबारी की थी. बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जा रहा है. भारत की जवाबी कार्रवाई में 3 पाक रेंजर्स समेत कुल 8 को मार गिराया था. पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में भारत का एक कॉन्सेटबल और एक छोटी बच्ची शहीद हुई थी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/अश्विनी कुमार/अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में एक महिला समेत दो नागरिकों की मौत हो गई है. बता दें कि 24 घंटे में यह दूसरी बार किया गया है. शुक्रवार सुबह भी पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर जम्मू के आरएसपुरा, अरनिया, रामगढ़ सेक्टर में गोलीबारी की.  

Advertisement

LIVE UPDATE-

-रामगढ़ सेक्टर में लगातार दागे जा रहे मोर्टार के कारण सांबा पुलिस ने वहां से ग्रामीणों को बाहर निकलवाना शुरू कर दिया है.

- कठुआ के हीरानगर सेक्टर में भी पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जा रही है.

- पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन से आपात स्थिति उत्पन्न हो गई है.

- इंटरनेशनल बॉर्डर पर 4 किलोमीटर की रेंज में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

- गोलीबारी में एक महिला समेत दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है. वहीं 7 लोग घायल हैं.

- पाकिस्तान की ओर से भारत की 40-50 पोस्ट पर टारगेट किया जा रहा है.

- पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय नागरिकों भी निशाना बना रहे हैं.

- अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर जम्मू के आरएसपुरा, अरनिया, रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलीबारी की.

Advertisement

- नागरिकों के ठिकानों पर भी पाकिस्तान ने की फायरिंग.

- बीएसएफ ने दिया पाकिस्तान के रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब.

इससे पहले आरएसपुरा सेक्टर में गोलीबारी

गुरुवार को भी आरएसपुरा सेक्टर में ही गोलीबारी की थी. बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जा रहा है. भारत की जवाबी कार्रवाई में 3 पाक रेंजर्स समेत कुल 8 को मार गिराया था. पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में भारत का एक कॉन्सेटबल और एक छोटी बच्ची शहीद हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement