Advertisement

J-K: कुपवाड़ा में एक आतंकी ढेर, अनंतनाग में आतंकी हमले में CRPF के 5 जवान घायल

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा इलाके में जारी एनकाउंटर में एक आतंकवादी को मार गिराया है. वहीं अनंतनाग में बिजबेहरा में सीआरपीएफ के बंकर के पास आतंकियों की ओर से ग्रेनेड से हमला किए जाने पर 5 जवान घायल हो गए हैं.

कुपवाड़ा में मारा गया आतंकी (एएनआई) कुपवाड़ा में मारा गया आतंकी (एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा इलाके में जारी एनकाउंटर में एक आतंकवादी को मार गिराया है. वहीं अनंतनाग में बिजबेहरा में सीआरपीएफ के बंकर के पास आतंकियों की ओर से ग्रेनेड से हमला किए जाने पर 5 जवान घायल हो गए हैं.

सेना को इस इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने इलाके को पूरी तरह घेरकर ऑपरेशन शुरू कर दिया. हालांकि सेना को संदेह है कि इलाके में और भी आतंकी छुपे हो सकते हैं, इसलिए सेना की ओर से एनकाउंटर अब भी जारी है.

Advertisement

भारतीय सेना ने एक दिन पहले बुधवार को भी अनंतनाग इलाके में दो आतंकियों को ढेर किया था. यह ऑपरेशन सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का साझा ऑपरेशन था.

मुठभेड़ के दौरान इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी और श्रीनगर से बनिहाल जाने वाली रेल सेवा भी ठप्प कर दी गई थी.

इससे पहले आतंकियों ने मंगलवार को भी सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर हमला किया था. इस हमले में अर्धसैनिक बल की 23वीं बटालियन के जवान शंकर शहीद हो गए थे, जबकि दो जवान घायल हुए थे. हालांकि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा राज्य के हालात को लेकर निश्चिंत हैं.

दूसरी ओर, अनंतनाग में बिजबेहरा के जेरपोरा में सीआरपीएफ बंकर के पास आतंकियों की ओर से ग्रेनेड से हमला किए जाने पर सीआरपीएफ के 5 जवान घायल हो गए. यहां पर भी सर्च अभियान जारी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement