Advertisement

राजनाथ के कश्मीर दौरे के बीच कुपवाड़ा में आतंकी हमला, सेना के 2 जवान घायल

यह हमला भारत और पाकिस्तान के बीच हुए शांति समझौता के महज 4 दिन के बाद ही हुआ है. कुपवाड़ा के केरान सेक्टर में उस समय आतंकी हमला किया गया जब भारतीय सेना पेट्रोलिंग पर निकली थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शुजा उल हक
  • कुपवाड़ा ,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कश्मीर दौरे के दौरान ही आतंकियों ने एलओसी के करीब कुपवाड़ा के पास सेना की पेट्रोल टीम पर बड़ा हमला कर दिया है. खास बात यह है कि वह अपने इस 2 दिवसीय दौरे के दौरान कुपवाड़ा का भी दौरा करेंगे.

यह आतंकी हमला भारत और पाकिस्तान के बीच हुए शांति समझौता के महज 4 दिन के बाद ही हुआ है. कुपवाड़ा के केरान सेक्टर में उस समय हमला किया गया जब भारतीय सेना पेट्रोलिंग पर निकली थी.

Advertisement

भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि हम हमले में 2 जवान घायल हुए हैं. सेना की ओर से ऑपरेशन जारी है.

यह हमला ऐसे समय हुआ कि जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर में हैं और वहां कई कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. वह वहां एक स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे और वहां आतंकवाद रोधी अभियानों (एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन) को स्थगित करने के निर्णय की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही वे सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा का भी दौरा करेंगे.

राजनाथ सिंह की यात्रा के दौरान रोजगार सृजन और युवाओं को आकर्षित करने के लिए खेल आधारभूत सुविधाओं से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा सकता है. केंद्र की ओर से 16 मई को आतंकवाद रोधी अभियानों को स्थगित करने की घोषणा के बाद से यह दूसरी उच्च स्तरीय यात्रा है. वह अपने यात्रा के दूसरे दिन यानी कल कुपवाड़ा का दौरा करेंगे.

Advertisement

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 4 जून को हुए संघर्ष विराम के बाद बीएसएफ की ओर से कहा गया था कि सीजफायर का उल्लंघन किया गया तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement