Advertisement

फारूक अब्दुल्ला बोले- मैं आजाद हुआ, पर सभी नेताओं की रिहाई पर पूरी होगी आजादी

मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला समेत कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था. फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर शहर स्थित उनके अपने आवास में कड़ी सुरक्षा के बीच नजरबंद रखा गया था.

नजरबंदी खत्म होने के बाद फारूक अब्दुल्ला (Courtesy- ANI) नजरबंदी खत्म होने के बाद फारूक अब्दुल्ला (Courtesy- ANI)
aajtak.in/देव अंकुर
  • श्रीनगर,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

  • उम्मीद है कि जल्द ही बाकी नेताओं की होगी रिहाईः फारूक
  • कांग्रेस पार्टी ने फारूक अब्दुल्ला की रिहाई का किया स्वागत

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी खत्म हो गई है. फारूक अब्दुल्ला ने नजरबंदी खत्म होने के बाद अपने घर पर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘मैं जनता और उन नेताओं का बहुत शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने हमारी आजादी के लिए आवाज उठाई. मैं आजाद हुआ....मैं आजाद हुआ, लेकिन मेरी आजादी तब पूरी होगी, जब उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत सभी नेताओं की रिहाई होगी. मुझको उम्मीद है कि सभी नेताओं की रिहाई जल्द होगी.’

Advertisement

दरअसल, शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत की गई फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी समाप्त कर दी है. शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा कि पीएसए के तहत फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी को रद्द कर दिया गया है.

प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट 1978 की धारा 19 (1) के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए नजरबंदी के आदेश को सरकार ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी को तीन-तीन महीने की अतिरिक्त अवधि के लिए बढ़ा दिया गया था.

श्रीनगर के उपायुक्त साहिद चौधरी ने कहा कि पीएसए हटने के बाद अब फारूक अब्दुल्ला पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है. हालांकि एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि फारूक अब्दुल्ला पर लगे पीएसए को हटा दिया गया है, लेकिन इस बाबत आदेशों को क्रियान्वित करने में समय लगेगा.

Advertisement

कांग्रेस ने फारूक अब्दुल्ला की रिहाई का किया स्वागत

वहीं, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने फारूक अब्दुल्ला की रिहाई का स्वागत किया है. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार ने फारूक अब्दुल्ला की रिहाई में काफी देर की, लेकिन फिर भी उनकी रिहाई का हम स्वागत करते हैं. सभी मुख्यधारा के नेताओं की नजरबंदी गैरकानूनी और लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है. हमको उम्मीद है कि बिना किसी देरी के बाकी नेताओं की भी नजरबंदी खत्म की जाएगी.

यह भी पढ़ें: जींस-टीशर्ट और बढ़ी दाढ़ी, डॉक्टर के साथ खड़े उमर अब्दुल्ला की नई तस्वीर वायरल

कांग्रेस नेता और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी फारूक अब्दुल्ला की रिहाई पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'मुझको उम्मीद है कि दूसरे पूर्व मुख्यमंत्रियों की भी रिहाई जल्द हो जाएगी.'

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद किया गया था नजरबंद

मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया था. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था. फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर शहर स्थित उनके अपने आवास में कड़ी सुरक्षा के बीच नजरबंद रखा गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुलाम नबी से मिलकर बोले पीएम मोदी, दिल्ली में भी मेरे एक मित्र हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement