Advertisement

डीजीपी बोले- प्रशासन के डोजियर में महबूबा को डैडी गर्ल बताना अफसोसजनक

जम्मू और कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने दावा किया है कि पाकिस्तान घाटी में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है. सुरक्षाबलों की सक्रियता की वजह से उन्हें कामयाबी नहीं पा रही है.

जम्मू-कश्मीर के डीजी दिलबाग सिंह (फाइल फोटो-ANI) जम्मू-कश्मीर के डीजी दिलबाग सिंह (फाइल फोटो-ANI)
कमलजीत संधू
  • श्रीनगर,
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

  • घाटी में आतंक फैलाना चाह रहा है पाकिस्तान
  • सुरक्षाबलों की सक्रियता से नहीं मिल रही कामया
पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने की लगातार कोशिश कर रहा है. सुरक्षाबलों के लिए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से निपटना अभी भी चुनौती बनी हुई है. जम्मू और कश्मीर पुलिस से डीजी दिलबाग सिंह का दावा है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद घाटी में अब भी सुरक्षाबलों के लिए चिंताजनक है. पाकिस्तानी आतंकी समूहों ने घाटी में आतंक फैलाने की लगातार कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. पुलिस और सुरक्षाबलों की सक्रियता की वजह से उन्हें लगातार दबा दिया जा रहा है.

कश्मीर में नेताओं की हिरासत पर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि ज्यादातर नेताओं को रिहा कर दिया गया है. केवल कुछ ही नेताओं को हिरासत में रखा गया है. हिरासत केवल घाटी के मौजूदा माहौल को देखते हुए बढ़ाई गई है. पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) केवल उन्हीं नेताओं पर लगाया गया है, जो ताकतवर हैं, जिनके रिहा होने से हालात असामान्य हो सकते हैं. ऐसे में जब तक घाटी का माहौल सामान्य नहीं हो जाता, नेताओं को रिहा नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमलों का जवाब देने के लिए सुरक्षा एजेंसियां काम कर रही हैं. पीएसए डोजियर में डैडीज गर्ल और कोटा रानी के जिक्र पर दिलबाग सिंह ने कहा कि यह अफसोसजनक है. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. ज्यादातर नेताओं को रिहा कर दिया गया है. जब तक घाटी में हालात बेहतर नहीं होते, उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: महबूबा-उमर के बाद कश्मीर में अब शाह फैसल पर एक्शन, लगा PSA

डोजियर पर बढ़ा विवाद

दरअसल दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ "पब्लिक सेफ्टी एक्ट" (पीएसए) लगाने के "कारणों" की काफी आलोचना हुई. यह आलोचना इतनी बढ़ गई थी कि प्रशासन को सफाई देनी पड़ी. प्रशासन ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर पीएसए लगाने का आधार बेहद हास्यास्पद है.

Advertisement

दिलबाग सिंह ने कश्मीर में नेताओं की हिरासत को जायज ठहराया लेकिन यह भी कहा कि जिस तरह प्रशासन के डोजियर में महबूबा मुफ्ती को डैडी गर्ल बताया गया है, वह अफसोसजनक है.

यह भी पढ़ें: उमर की हिरासत का आधार क्या? बहन की याचिका पर SC का सरकार को नोटिस

क्यों बढ़ा है डोजियर पर विवाद?

दरअसल डोजियर में पुलिस ने बताया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का कश्मीर में बड़ा प्रभाव है. ऐसे में वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को प्रभावित कर सकते हैं. जबकि महबूबा मुफ्ती के बारे में कहा गया है कि वह एक अलगाववादी नेता रही हैं. यही कारण है कि दोनों को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया. वहीं इस डोजियर में डैडी गर्ल और कोटा रानी का जिक्र किया गया है, जिसकी खासी आलोचना हो रही है. उन्होंने कहा कि डोजियर के कुछ हिस्से आपत्तिजनक हैं, जिसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement