Advertisement

हंदवाड़ा हिंसा: छेड़छाड़ के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, तनाव बरकरार

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बीती रात दो आरोपियों में से एक हिलाल अहमद बंदे को हंदवाड़ा से गिरफ्तार किया.

IANS/ब्रजेश मिश्र
  • श्रीनगर,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

हंदवाड़ा में एक लड़की के साथ कथित छेड़खानी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के बाद से उत्तर कश्मीर में बीते एक सप्ताह से हिंसा का दौर जारी है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बीती रात दो आरोपियों में से एक हिलाल अहमद बंदे को हंदवाड़ा से गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

12 अप्रैल को हुई थी घटना
कथित छेड़छाड़ का शिकार हुई लड़की ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) के सामने दिए बयान में जिन दो लोगों का नाम बताया था, हिलाल उनमें से एक है. हिलाल पर आरोप है कि उसने 12 अप्रैल को इस लड़की के साथ उस समय छेड़छाड़ की थी, जब वह हंदवाड़ा शहर के एक सार्वजनिक शौचालय से बाहर आ रही थी.

लड़की ने आरोपों से किया इनकार
लड़की ने स्थानीय लोगों के इस आरोप से भी इनकार किया कि सेना के एक जवान ने उससे छेड़छाड़ की कोशिश की थी. न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयान में लड़की ने कहा कि 12 अप्रैल को स्कूल के बाद जब वह अपनी सहेली के साथ अपने घर लौट रही थी, तब वह हंदवाड़ा स्थित मुख्य चौक के पास एक सार्वजनिक शौचालय में गई थी, जहां उसके साथ दो युवकों ने जबरदस्ती करने की कोशिश की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement