Advertisement

हुर्रियत ने कहा विस्फोटक है कश्मीर मुद्दा, वार्ता से समाधान निकाले सरकार

बयान में कहा गया कि कश्मीर का माहौल बहुत नाजुक स्थिति में पहुंच चुका है और इसके सामाधान को अब टाला नहीं जा सकता. अलगाववादियों के इस संगठन ने कहा कि कश्मीर की जनता की इच्छाओं और आकांक्षाओं के आधार पर कश्मीर मुद्दे को सुलझाना महत्वपूर्ण है. 

मीरवाइज उमर फारूक की अध्यक्षता में हुई बैठक मीरवाइज उमर फारूक की अध्यक्षता में हुई बैठक
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

सीमा पर तनाव और कश्मीर में बिगड़े हालात के बीच हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े ने बुधवार को केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया कि वह कश्मीर मुद्दे का स्थाई हल निकालने के लिए सार्थक वार्ता शुरू करे. हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक की अध्यक्षता वाले विभिन्न अलगाववादी समूहों के संयुक्त संगठन ने मौजूदा हालात और आगे की रणनीति तय करने के लिए यहां एक बैठक की.

Advertisement

बैठक में कहा गया कि वक्त आ गया है जब भारत सरकार और उसके गठबंधन सहयोगियों को कश्मीर के विस्फोटक हालात को ध्यान में रखना होगा और लोगों के अधिकारपूर्ण संघर्ष को दबाने के लिए ताकत का प्रयोग करने की जगह वार्ता के जरिए सामाधान खोजने का तरीका खोजना होगा.

हुर्रियत की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि भारत सरकार के नाकारात्मक और अड़ियल रवैये में क्षेत्र को विध्वंसक युद्ध की ओर धकेलने की क्षमता है, क्योंकि कश्मीर का माहौल बहुत नाजुक स्थिति में पहुंच चुका है और इसके सामाधान को अब टाला नहीं जा सकता. अलगाववादियों के इस संगठन ने कहा कि कश्मीर की जनता की इच्छाओं और आकांक्षाओं के आधार पर कश्मीर मुद्दे को सुलझाना महत्वपूर्ण है ताकि पूरे उप-महाद्वीप के लोगों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके.

Advertisement

बयान में कहा गया कि सिर्फ बातचीत करने के लिए वार्ता करना, कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में मददगार नहीं हो सकता है. इस मुद्दे को सिर्फ तीनों पक्षों, भारत, पाकिस्तान और कश्मीरियों के बीच एक सार्थक वार्ता की प्रक्रिया में शामिल करके ही सुलझाया जा सकता है. साथ ही दक्षिण एशियाई क्षेत्र में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता कश्मीर के समाधान से जुड़ा मुद्दा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement