Advertisement

कश्मीरी पंडितों की मोदी सरकार से अपील- PoK में शारदा मंदिर दर्शन के हों इंतजाम

एक समय शिक्षा का केंद्र मानी जाने वाली शारदा पीठ नियंत्रण रेखा के पास नीलम नदी के किनारे शारदा गांव में स्थित है.

पीएम मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो) पीएम मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
जावेद अख़्तर
  • जम्मू,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से अपील की है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) स्थित शारदा मंदिर में हिंदू श्रद्धालुओं की यात्रा का इंतजाम करने के लिए कदम उठाएं.

एक समय शिक्षा का केंद्र मानी जाने वाली शारदा पीठ नियंत्रण रेखा के पास नीलम नदी के किनारे शारदा गांव में स्थित है.

Advertisement

'ऑल पार्टी माइग्रेंट कोऑर्डिनेशन कमेटी' (एपीएमसीसी) के अध्यक्ष विनोद पंडित ने कहा कि पीओके के मुजफ्फराबाद स्थित शारदा पीठ हिंदुओं के सबसे पूज्यनीय स्थलों में से एक है. तीर्थयात्रा के लिए नियंत्रण रेखा के उस पार यात्रा करने का मामला पाकिस्तान सरकार के समक्ष उठाया जाना चाहिए.

एपीएमसीसी के प्रवक्ता किंग भारती ने कहा कि मोदी, मुफ्ती, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य को इस मांग के बारे में बता दिया गया है.

उन्होंने कहा, 'बीजेपी विधान पार्षद रमेश अरोड़ा और 10 विधायकों एवं विधान पार्षदों ने हाल में इस संबंध में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी.'

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने चुनाव के बाद पाकिस्तान सरकार के समक्ष यह मामला उठाने का भरोसा दिलाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement