Advertisement

कुपवाड़ा: आतंकी समझ आर्मी ने सूमो ड्राइवर पर चलाई गोली, जांच के निर्देश

परिजनों की मानें, तो सूमो ड्राइवर आसिफ इकबाल जिसकी गाड़ी का नंबर JK05C-7608 था. वह अपने घर से बाहर निकला था, उसे किसी मरीज को अस्पताल ले जाना था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अशरफ वानी
  • कुपवाड़ा, J-K,
  • 17 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना से घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने में एक चूक हो गई. नॉर्थ कश्मीर में सेना को घुसपैठ की कोशिशों का पता चला, जिसके बाद उन्होंने फायरिंग की. इस फायरिंग में एक सूमो (कार) ड्राइवर की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस सूत्रों की मानें, तो कुपवाड़ा के क्रालपोरा में कुछ इनपुट के बाद सेना ने कार्रवाई की थी.

Advertisement

परिवारजनों की मानें, तो सूमो ड्राइवर आसिफ इकबाल जिसकी गाड़ी का नंबर JK05C-7608 था. वह अपने घर से बाहर निकला, उसे किसी मरीज को अस्पताल ले जाना था. जैसे ही वह अपने घर से कुछ दूरी पर आया, सेना की ओर से फायरिंग की गई. पुलिस ने बताया कि सेना की तरफ से उस ड्राइवर को बार-बार रुकने के लिए कहा गया था.

पुलिस सूत्रों की मानें, तो सेना के पास आतंकवादियों के होने का पूरा इनपुट था. इसलिए जिस दौरान इलाके को घेर लिया गया था, सेना ने उस सूमो ड्राइवर को अंदर ही रहने को कहा और रुकने को कहा. लेकिन वह नहीं रुका और सेना ने गोली चला दी.

कुपवाड़ा एसएसपी शमशीर हुसैन ने बताया कि यह हादसा एक गलत पहचान के कारण हुआ. सेना को कुछ इनपुट थे. आर्मी की तरफ से सूमो ड्राइवर को रोकने की कोशिश भी की गई थी. लेकिन वह नहीं रुका, इसलिए गोली चला दी गई. हालांकि, इस मामले पर जांच की जाएगी और देखा जाएगा आखिर गलती किसकी है.

Advertisement

सेना ने लोगों से कार्रवाई में उनका साथ देने की अपील की है. इस घटना के बाद कुपवाड़ा जिले में इंटरनेट सर्विस रोक दी गई हैं.

गौरतलब है कि घाटी में आतंकियों का खात्मा करने के लिए भारतीय सेना की ओर से 'ऑपरेशन ऑलआउट' चलाया जा रहा है. इस साल अब तक इस ऑपरेशन में घाटी में 200 से अधिक आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement