Advertisement

PM मोदी और PAK से महबूबा मुफ्ती की अपील, J-K को जंग का अखाड़ा मत बनाइए

बारामूला में पुलिस कॉन्सटेबल पासिंग आउट परेड के दौरान सूबे की मुखिया ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि देश विकास के रास्ते पर जा रहा है, लेकिन हमारे राज्य में उल्टा हो रहा है.

जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती
जावेद अख़्तर
  • बारामूला,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

पाकिस्तानी सीमा पर गोलीबारी और तनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि इस वक्त बॉर्डर पर खून की होली चल रही है.

बारामूला में पुलिस कॉन्सटेबल पासिंग आउट परेड के दौरान सूबे की मुखिया ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि देश विकास के रास्ते पर जा रहा है, लेकिन हमारे राज्य में उल्टा हो रहा है.

Advertisement

इतना ही नहीं महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान से शांति की अपील भी की है. उन्होंने कहा है, 'मैं प्रधानमंत्री और पाकिस्तान से गुजारिश करती हूं कि जम्मू-कश्मीर को जंग का अखाड़ा मत बनाइए, दोस्ती का पुल बनाइए.'

पुलिस परेड के दौरान बोलते हुए सीएम महबूबा मुफ्ती ने ये भी कहा कि सूबे की पुलिस के सामने बड़ा चैलेंज है. लॉ एंड ऑर्डर बनाने के लिए जनता को संभालना उनके लिए एक मुश्किल काम है. महबूबा ने पुलिस से अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता के साथ भी सब्र दिखाएं.

बारामूला के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान सूबे के डीजीपी एसपी वैद्य भी मौजूद रहे. बता दें कि साल 2017 में सुरक्षाहबलों ने घाटी में 206 आतंकियों को ढेर किया है. साथ ही 75 युवाओं को वापस मुख्यधारा में लाया गया है. ये वो युवक थे, जो या तो आतंक के साथ जुड़ चुके थे या फिर जुड़ने वाले थे.

Advertisement

वहीं सीजफायर उल्लंघन और आतंकियों से मुठभेड़ में भी जवानों की शहादत बढ़ी है. दूसरी तरफ 2016 में कश्मीर के पोस्टर ब्वॉय आतंकी बुरहान वानी के ढेर होने के बाद स्थानीय नागरिक और सुरक्षाबलों के भी तनाव फैला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement