Advertisement

जम्मू के सरकारी स्कूलों में बंद पड़ी है चावल की सप्लाई

सरकार का मानना है की कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से दिक्कतें आ रही हैं जिसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा. जम्मू के डिगियाना आश्रम के सरकारी बॉयज स्कूल के आठवीं का स्टूडेंट मनीष शर्मा पढ़ तो रहा है मगर खाली पेट.

मीड डे मील की स्कीम रुक गई है मीड डे मील की स्कीम रुक गई है
अश्विनी कुमार/पंकज श्रीवास्तव
  • जम्मू,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

जम्मू कश्मीर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर सरकारी स्कूलों में चावल की सप्लाई बंद कर दी है. स्कूलों में चावल की सप्लाई न होने के कारण अधिकतर स्कूलों में मीड डे मील की स्कीम रुक गई है.

सरकार का मानना है की कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से दिक्कतें आ रही हैं जिसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा. जम्मू के डिगियाना आश्रम के सरकारी बॉयज स्कूल के आठवीं का स्टूडेंट मनीष शर्मा पढ़ तो रहा है मगर खाली पेट. यहां सभी स्कूल के बच्चे इतने गरीब घरों के है कि इनको दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती.

Advertisement

शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को चावल की डायरेक्ट सप्लाई बंद करने से बच्चों का मिड डे मील भी बंद हो गया है. पिछले तीन सप्ताह से सरकारी मिड डे मील बंद होने से छोटे बच्चों को काफी परेशानियां हो रही हैं. स्कूल की हेडमिस्ट्रेस चंपा शर्मा का कहना है कि कुछ समय से राशन सप्लाई सरकार से बंद है.

अब सब होगा डायरेक्ट
सरकार ने हाल ही में फैसला लिया है कि चावल की सप्लाई अब शिक्षा विभाग के बदले में राशन डीलर्स डायरेक्ट स्कूलों को सप्लाई करेंगे. लेकिन राशन डीलर्स के पास कंज्यूमर अफेयर्स और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन की तरफ से कोई ऑर्डर नहीं है और स्कीम ठप पड़ी है.

कुछ समस्याएं पर सुलझ जाएंगी
जम्मू कश्मीर सरकार की शिक्षा राज्य मंत्री प्रिय सेठी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के तहत स्कूल प्रशासन एक दिन भी बच्चोंत को मिड डे मील बंद नही कर सकता. उन्होंने माना कि कुछ समस्याकएं सरकार को डिस्ट्रीब्यूशन में आ रही हैं और वह जल्द ही ठीक कर दी जाएंगी.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर सरकार का कहना है कि जल्दी ही डायरेक्टर, फूड सप्लाकई और डायरेक्टेर, एजुकेशन बैठकर मामला सुलझा लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement