Advertisement

J-K: शोपियां से एक हिजबुल आतंकी गिरफ्तार

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को धर दबोचा है. इस स्थानीय आतंकी को हिजबुल मुजाहिद्दीन का सदस्य बताया जा रहा है. इसे 62 आर आर और सीआरपीएफ की 14 बटालियन ने गिरफ्तार किया है.

शोपियां से गिरफ्तार किया गया आतंकी शोपियां से गिरफ्तार किया गया आतंकी
विष्णु नारायण
  • श्रीनगर ,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को धर दबोचा है. इस स्थानीय आतंकी को हिजबुल मुजाहिद्दीन का सदस्य बताया जा रहा है. इसे 62 आर आर और सीआरपीएफ की 14 बटालियन ने गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियन जिले में ग्रेनेड ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी थीं. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए साझा कार्यक्रम चलाया था. सुरक्षा बलों ने शोपियन जिले के अलग-अलग हिस्सों में छापामार कार्यक्रम चलाया था.

Advertisement

शक के आधार पर पकड़ा गया आतंकी...
तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक व्यक्ति चोटीपुरा इमाम साहिब गांव के पास के झुरमुट-झाड़ियों में संदिग्ध स्थिति में पाया गया. सुरक्षा बलों ने उसे रोकने की कोशिश की मगर वह भागने लगा, हालांकि लंबी जद्दोजहद के बाद उस व्यक्ति को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया. इस व्यक्ति को बिलाल अहमद शेख के रूप में चिन्हित किया गया है. वह अगलार जहानपुरा का रहने वाला है.

5 अक्टूबर 2016 से ही था लापता...
ऐसी जानकारी दी गई कि वह 5 अक्टूबर, 2016 से ही गायब है और वह हिजबुल मुजाहिद्दीन का सदस्य बन गया. उसके पास से दो चीनी ग्रेनेड बरामद किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement