Advertisement

J-K: लापता पीएचडी स्कॉलर हिलाल अहमद डार हिज्बुल मुजाहिदीन में हुआ शामिल

श्रीनगर से लापता पीएचडी स्कॉल हिलाल अहमद डार हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया. परिवार का कहना है कि वह 13 जून को ही गंदेरबल में अपने 4 दोस्तों के साथ ट्रैक पर गया था.

एक सप्ताह से लापता चल रहा था हिलाल अहमद डार एक सप्ताह से लापता चल रहा था हिलाल अहमद डार
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

  • पहले भी आतंकियों के संपर्क में था हिलाल अहमद
  • पुलिस मुख्यधारा में लौटाने की कर रही है कोशिश
  • घरवाले हिलाल अहमद की वापसी के लिए हैं बेचैन
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाले एक पीएचडी स्कॉलर ने हिज्बुल मुजाहिदीन की सदस्यता ले ली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है. हिलाल अहमद डार बीते एक सप्ताह से ही लापता था.

उसके परिजनों ने बताया कि वह ट्रैकिंग के लिए 13 जून को सेंट्रल कश्मीर के गंदेरबल जिले में नारंग इलाके में अपने 4 दोस्तों के साथ गया था. जहां उसके सभी दोस्त उसी दिन शाम को लौट आए, वह अब तक लापता है. हताश परिवार हिलाल के लिए बैचेन है. उन्होंने सोमवार को भी विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से उसे खोजने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा.

Advertisement

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि वह एक आतंकी संगठन में शामिल हो गया है. उसने हिज्बुल मुजाहिदीन की सदस्यता ले ली है. सीआरपीएफ कर्मियों के माल्यार्पण समारोह के दौरान अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.

हंदवाड़ा: NIA को सौंपी गई पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर केस की जांच

पहले भी आतंकियों के संपर्क में रहा है हिलाल!

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने इंडिया टुडे से हुई बातचीत में कहा कि हिलाल के बैकग्राउंड की जांच की जा रही है. ऐसा लगता है कि वह पहले भी आतंकी समूहों के सदस्यों से संपर्क में बना हुआ था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम उसे वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस मामले में परिवार के लोग और दोस्त बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.'

J-K: सेना के प्रहार से बौखलाए आतंकी, त्राल के CRPF कैंप के पास ग्रेनेड से हमला

Advertisement

पीएचडी स्कॉलर हिलाल डार के आतंकवादी समूह में शामिल होने की खबर ऐसे समय में आई है जब घाटी में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबल मिशन चला रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement