Advertisement

हंदवाड़ा: NIA को सौंपी गई पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर केस की जांच

गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से जांच को लेकर एनआईए को सौंप दिया है. इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट, 120-बी आईपीसी और यूएपीए के तहत नया मामला दर्ज किया गया है.

 21 किलो हेरोईन और 1.34 करोड़ हार्ड कैश बरामद किया गया था 21 किलो हेरोईन और 1.34 करोड़ हार्ड कैश बरामद किया गया था
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

  • हंदवाड़ा में पकड़े गए थे तीन आतंकी
  • 21 किलो हेरोईन और कैश हुआ था बरामद

हंदवाड़ा नार्को टेरर केस की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को दी गई है.. गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से जांच को लेकर एनआईए को सौंप दिया है. इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट, 120-बी आईपीसी और यूएपीए के तहत नया मामला दर्ज किया गया है. एनआईए को यह मामला सौंप दिया गया है क्योंकि इसमें अंतर देश और अंतर राज्यीय प्रभाव है.

Advertisement

गौरतलब है कि हंदवाड़ा पुलिस ने 11 जून को पाकिस्तान स्पॉन्सर नार्को टेरर मॉड्यूल का खुला किया था और तीन आतंकी गिरफ्तार किए गए थे. उनके पास से 21 किलो हेरोईन, 1.34 करोड़ हार्ड कैश और 1 कैश काउंटिंग मशीन को बरामद किया था. यह मॉड्यूल आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम कर रहा था.

फैक्ट चेक: जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह के जेल से रिहा होने का दावा गलत

पकड़े गए आतंकियों के मददगारों की पहचान मोमिन पीर, इस्लाम-उल-हक पीर और सैयद इफ्तिकार इंद्राबी के रूप में हुई थी. ये तीनों हंदवाड़ा के ही रहने वाले हैं. ये सभी आतंकियों को मदद पहुंचाने के साथ ही घाटी के युवाओं की जिंदगी में जहर घोलने का काम करते थे.

हंदवाड़ा के एसपी जीवी संदीप चक्रवर्ती ने कहा था कि हंदवाड़ा पुलिस ने पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. हमने लश्कर के 3 आतंकी समर्थकों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों के पास से 21 किलो हीरोइन जिसकी की कीमत लगभग 100 करोड़ है और 1.34 करोड़ रूपय बरामद किए गए हैं.

Advertisement

यूपी ATS को बड़ी कामयाबी, जम्मू से आतंकी गतिविधि में शामिल शख्स गिरफ्तार

एसपी जीवी संदीप ने कहा था कि आतंकी इस पैसे से लश्कर के आतंकवादियों की मदद कर रहे थे. ड्रग डीलरों और आतंकवादियों के बीच संबंध उजागर हुए हैं. यह एक बहुत बड़ा हवाला रैकेट है. मुख्य आरोपी इफ्तिखार अंद्राबी है. वह एक बड़ा ड्रग स्मगलर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement