Advertisement

J-K: न कोरोना की हिस्ट्री, न कोई बीमारी, नाचते-नाचते शख्स की मौत के बाद बोले परिजन

जम्मू की बिश्नाह तहसील में जागरण के दौरान मां पार्वती का वेश धरकर नाच रहे 19 साल के योगेश गुप्ता की मौत हो गई. योगेश के परिजनों ने कहा कि वह एकदम फिट था. उसे कोई बीमारी नहीं थी. न ही कोरोना हुआ था. योगेश खाना खाकर जागरण में गया था. अब योगेश की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं. इलाके में मातम पसरा हुआ है.

योगेश की नाचते-नाचते मौत हो गई थी योगेश की नाचते-नाचते मौत हो गई थी
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

जम्मू जिले के बिश्नाह तहसील में जागरण का आयोजन हो रहा था. चारों तरफ उल्लास था, तालियों की गड़गड़ाहट थी, संगीत बज रहा था, वहां मौजूद दर्शक मंच पर प्रदर्शन कर रहे कलाकार की प्रस्तुति को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे थे. तभी मंजर बदल गया. मां पार्वती की भूमिका में डांस कर रहे 19 साल के योगेश गुप्ता अचानक मंच पर गिर पड़े. नाचते-नाचते उनकी सांसें थमने लगीं. लेकिन आसपास के लोगों को लगा कि ये प्रदर्शन का हिस्सा है. लेकिन दर्शक जिस कलाकार के उत्साहवर्धन के लिए तालियां बजा रहे थे, उसकी सांसें उखड़ने लगीं थीं. योगेश निढाल हो गए.  

Advertisement

जम्मू जिले के पुराने सतवारी इलाके में मातम छाया हुआ है. क्षेत्र के स्थानीय कलाकार योगेश गुप्ता की मंगलवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. इंडिया टुडे-आजतक से बात करते हुए योगेश के पिता और मां ने कहा कि उनका बेटा फिट था. उसे दिल की कोई बीमारी नहीं थी. उसकी सेहत एकदम दुरुस्त थी. उन्होंने कहा कि योगेश को कोरोना संक्रमण भी नहीं हुआ था. 

योगेश के परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम तक वह ठीक था. उसने डिनर भी किया था. फिर जागरण में परफॉर्म करने के लिए बिश्नाह के लिए रवाना हो गए. योगेश के पैरेंट्स बताते हैं कि हमें बाद में पता चला था कि वह परफॉर्म कर रहा था औऱ मंच पर गिर गया. इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था. जहां से उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर किया गया था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

Advertisement

कौन है योगेश के परिवार में 
 

योगेश गुप्ता के परिवार में पिता कुलदीप गुप्ता, मां मंजू गुप्ता और 3 छोटी बहनें हैं. पिता कुलदीप गुप्ता मजदूरी करते हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक है. लिहाजा परिजनों ने मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की है. 

योगेश के परिजन

क्या हुआ था जागरण में 
 

जम्मू जिले के बिश्नेह तहसील के गांव कोठे सैनिया में जागरण का आयोजन किया गया था. इस दौरान कलाकार देवी देवताओं के रोल में डांस कर रहे थे. इसी दौरान मंच पर शिव पार्वती की लीला का मंचन किया गया, जिसमें मां पार्वती के रोल में जम्मू के सतवारी निवासी 19 वर्षीय कलाकार योगेश गुप्ता शिव स्तुति पर डांस कर रहे थे. नाचते-नाचते ही योगेश गुप्ता गिर पड़े. फिर भगवान शिव का वेश धरने वाला कलाकार उसके पास पहुंचा और उसने योगेश को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह उठ नहीं पाया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. योगेश को हार्ट अटैक आया था और उसकी मौत हो गई.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement