Advertisement

उमर अब्दुल्ला बोले- CM नहीं बनना तो राज्यपाल को बता दें महबूबा

जम्मू-कश्मीर में महीने भर से राष्ट्रपति शासन लागू है, लेकिन अब भी सरकार को लेकर असमंजस जारी है. इस स्थिति पर उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहतीं तो साफ-साफ बता क्यों नहीं देतीं.

उमर अब्दुल्ला उमर अब्दुल्ला
विकास वशिष्ठ
  • श्रीनगर,
  • 07 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

जम्मू-कश्मीर में सरकार को लेकर जारी असमंजस के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यदि महबूबा मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहतीं तो बीजेपी से गठबंधन खत्म क्यों नहीं कर देतीं.

महबूबा पर उठाए सवाल
उमर ने उन मुद्दों को लेकर महबूबा मुफ्ती पर सवाल उठाए, जिन्हें लेकर वह बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने को राजी नहीं हैं. उमर ने कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए जो समझौता उनके पिता ने किया था, वह उसी पर आगे क्यों नहीं बढ़ रहीं? अब उन समझौतों की बात क्यों कर रही हैं? उमर ने यह बात महबूबा के दो दिन पहले बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के संकेत देने के बाद कही है.

Advertisement

जनता को बताएं क्या था समझौता
उमर ने कहा कि 'महबूबा 10 दिन के भीतर जम्मू-कश्मीर की जनता को बताएं कि कौनसे समझौते हैं जिन पर वह सरकार चलाना चाहती हैं या फिर राज्यपाल को सूचित करें कि वह सरकार नहीं चलाएंगी. ताकि विधानसभा भंग की जा सके और नए सिरे से चुनाव कराए जा सकें.'

महीने भर से है राष्ट्रपति शासन
जम्मू-कश्मीर में महीने भर से राष्ट्रपति शासन लागू है. मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का 7 जनवरी को निधन हो गया था. इसके बाद से ही राष्ट्रपति शासन लागू है. राज्यपाल एनएन वोहरा भी बीजेपी और पीडीपी को अल्टीमेटम दे चुके हैं, पर अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement