Advertisement

PDP MLA ने आतंकियों को बताया 'भाई' और 'शहीद', BJP बोली- 'कश्मीर के दुश्मन'

जम्मू कश्मीर विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए पीडीपी विधायक ने कहा है कि केंद्र ने जी वार्ताकार नियुक्त किये है उन्हें कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकियों से भी बात करनी चाहिए.

एजाज अहमद मीर एजाज अहमद मीर
अंकुर कुमार
  • श्रीनगर ,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

जम्मू कश्मीर में विवादित बयानों का सिलसिला लगातार जारी है. अब पीडीपी के विधायक एजाज अहमद मीर ने कश्मीर पर जारी संघर्ष पर विवादास्पद बयान दिया है. मीर ने कश्मीर की शांति छिनने वाले आतंकियों को भाई कहा है. मीर यहीं नहीं रूके और उन्होंने मारे गए आतंकियों को शहीद भी बताया और साथ ही उन्हें कश्मीर मसले पर हो रही बातचीत में शामिल करने की भी बात कही.

Advertisement

जम्मू कश्मीर विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए पीडीपी विधायक ने कहा है कि केंद्र ने जो वार्ताकार नियुक्त किये हैं, उन्हें कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकियों से भी बात करनी चाहिए.

आपको बता दें कि कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए भारतीय सेना आतंकियों के खि‍लाफ ऑपरेशन ऑलआउट चला रही है. इसके तहत सेना आतंकियों के सफाए में लगी है. वहीं दूसरी तरफ आतंक प्रभावित क्षेत्र से आने वाले विधायक एजाज अहमद मीर ने इन आतंकियों को शहीद करार दिया है और साथ ही अपना भाई भी बताया है.

आतंकवादी भी हमारी रियासत के रहने वाले है, जो मर रहे है वो हमारे ही बच्चे है. मुझे लगता है ये हमारी सामूहिक नाकामी है. उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है कि ये सिलसिला कब तक चलता रहेगा. हमने 200 को मारा है, और 200 मरेंगे आखिर कहीं तो इस खूनी खेल को रोकना होगा.

Advertisement

एएनआई के मुताबिक मीर ने कहा कि कश्मीर के आतंकी हमारे भाई हैं और वो मर नहीं रहे बल्कि शहीद हो रहे हैं. इनमें से कुछ तो नाबालिग हैं, जिन्हें यह भी नहीं पता वो क्या कर रहे हैं. मीर ने आगे कहा कि हमें तब भी दुख होता है, जब हमारे जवान शहीद होते हैं. हमें जवानों के साथ ही आतंकियों के परिवारों के साथ भी सद्भावना रखनी चाहिए.

बीजेपी के मंत्री ने दिया जवाब

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार है. पीडीपी विधायक के बयान से बीजेपी ने किनारा किया है और बीजेपी के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पीडीपी विधायक के बयान का विरोध करते हुए कहा कि अलगाववादी और आतंकी कश्मीर के दुश्मन हैं, वे कश्मीर के विकास और शांति के दुश्मन हैं. ऐसे में कोई आतंकी किसी के भाई कैसे हो सकता है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement