Advertisement

JNU विवादः कश्मीर में अलगाववादियों की हड़ताल

देशद्रोह के आरोप में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी की गिरफ्तारी के खिलाफ अलगाववादी संगठनों ने हड़ताल का आह्वान किया था.

पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है
केशव कुमार
  • श्रीनगर,
  • 27 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

कश्मीर घाटी में अलगाववादी संगठनों की ओर से बुलाई गई हड़ताल के कारण शनिवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. देशद्रोह के आरोप में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी की गिरफ्तारी के खिलाफ अलगाववादी संगठनों ने हड़ताल का आह्वान किया था. इन संगठनों ने जेएनयू में अफजल गुरु की फांसी के विरोध को जायज ठहराया.

Advertisement

बड़ी जगहों पर दिखा हड़ताल का असर
हड़ताल के चलते शहर के अहम इलाके लाल चौक और कई अन्य इलाकों में अधिकतर व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप और कार्यालय बंद रहे, सरकारी कार्यालयों में हाजिरी भी काफी कम रही. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक वाहन सड़कों पर नजर नहीं आए. निजी कारें, टैक्सियां और ऑटो रिक्शा कई जगहों पर चलते देखे गए.

पुलिस और सीआरपीएफ ने संभाली कमान
उन्होंने बताया कि हुर्रियत कांफ्रेंस और जेकेएलएफ सहित अलगाववादी संगठनों ने गिलानी और जेएनयू छात्रों की गिरफ्तारी के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन और आज हड़ताल का आह्वान किया था. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मैसूमा और पुराने संवेदनशील इलाकों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है.

गिलानी की गिरफ्तारी से नाराजगी
कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने एसएआर गिलानी के खिलाफ देशद्रोह के आरोप दर्ज किए जाने को ‘दिल्ली पुलिस का अनुचित दमन करार’ दिया. कश्मीर में जेएनयू विवाद को लेकर माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement