Advertisement

आतंकी प्रोफेसर ने मारे जाने से पहले पिता को फोन कर बोला 'सॉरी'

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए डॉ मोहम्मद रफी भट ने आखिरी बार अपने पिता से फोन पर बात की थी. आतंक की राह अपनाने वाला कश्मीर यूनिवर्सिटी का असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद रफी भट ने मरने से पहले अपने पिता से माफी भी मांगी थी. भट ने अपने पिता से फोन पर कहा, ''अगर मैंने आपको दुख पहुंचाया है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं.''

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण
  • श्रीनगर,
  • 06 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए डॉ मोहम्मद रफी भट ने आखिरी बार अपने पिता से फोन पर बात की थी. आतंक की राह अपनाने वाले कश्मीर यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद रफी भट ने मरने से पहले अपने पिता से माफी भी मांगी थी. भट ने अपने पिता से फोन पर कहा, ''अगर मैंने आपको दुख पहुंचाया है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं.''

Advertisement

प्रोफेसर से आतंकी बने डॉक्टर मुहम्मद रफी भट से सरेंडर करवाने के लिए सुरक्षा बल ने उनके परिजनों को भी घटनास्थल पर बुलाया था, लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया. इसके बाद उसके मारे जाने की खबर आई. मालूम हो कि कश्मीर यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर रफी भट के गायब होने की रिपोर्ट सामने आने के एक दिन बाद ही यह खुलासा हुआ कि वह अब आतंकी बन चुका है और उसे रविवार को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों की ओर से शुरू किए गए अभियान के दौरान घेर लिया गया है. इसके बाद वह इस मुठभेड़ में मारा गया.

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर भट से सरेंडर करवाने के लिए गांदरबल के चुंदुना से उनके परिजनों को बुलाया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया,''हमको शोपियां के बडगाम में अन्य आतंकियों को घेरने के दौरान उसके बारे में जानकारी मिली, तो फौरन उसके परिवार से संपर्क साधा.'' भट के परिजनों के अनुसार वह शुक्रवार से ही गायब था और उनको (परिजनों) आतंकी बनने के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं थी.

Advertisement

परिवार की तरफ से रफी के गायब होने की बात सामने आने के बाद कश्मीर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को खत लिखा. इसके बाद बाद में पुलिस ने उनके गायब होने का मामला भी दर्ज किया. रविवार सुबह शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें कई आतंकियों को घेर लिया गया. शुरुआती मुठभेड़ के दौरान दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. इसमें एक नागरिक की भी मौत हो गई. हालांकि बाद में चार आतंकियों के मारे जाने की खबर आई, जिसमें रफी भट भी शामिल था. इधर कश्मीर यूनिवर्सिटी में एहतियातन दो दिन के लिए क्लास बंद कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement