Advertisement

ईद की नमाज के बाद कश्मीर में पुलिस पर पथराव, पत्रकार सहित 30 से अधिक लोग घायल

कश्मीर के कुछ हिस्सों में ईद के त्योहार की खुशी पथराव और उसके बाद हुई हिंसक झड़पों से फीकी पड़ गई. बुधवार को हुए पथराव और बाद की कार्रवाई में 30 लोग घायल हो गए.

ईद की नमाज के बाद कई जगहों पर झड़प ईद की नमाज के बाद कई जगहों पर झड़प
केशव कुमार/BHASHA
  • श्रीनगर,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

कश्मीर के कुछ हिस्सों में ईद के त्योहार की खुशी पथराव और उसके बाद हुई हिंसक झड़पों से फीकी पड़ गई. बुधवार को हुए पथराव और बाद की कार्रवाई में 30 लोग घायल हो गए. घायलों में एक सीनियर पुलिस अफसर एवं 20 अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.

ईद की नमाज के बाद कई जगहों पर झड़प
एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि ईद की नमाज के बाद श्रीनगर में ईदगाह के पास स्थित सफाकादल और शहर के बाहरी क्षेत्र हैदरपुरा में हिंसक झड़प हुई. उन्होंने बताया कि अनंतनाग जिले और उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर नगर के हिस्सों में भी नमाज के बाद झड़प हुई.

Advertisement

एएसपी और पत्रकार सहित कई लोग घायल
पुलिस अफसर ने बताया कि अनंतनाग जिले के जंगलात मंडी में पथराव के दौरान एएसपी मुबाशिर बुखारी को पेट में पत्थर लगने से गहरी चोट आई है. उन्होंने बताया कि शहर में श्रीनगर में सफाकादल में हुई झड़पों में एक स्थानीय पत्रिका के एक फोटो पत्रकार समेत चार लोग घायल हो गए.

भीड़ पर काबू के लिए चलाई रबड़ की गोलियां
सुरक्षा बलों ने पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर की गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े. वाकए के बारे में एक चश्मदीद ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में 10 से अधिक प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं. दावे किए गए कि प्रदर्शनकारियों से निपटने के दौरान सामान्य नागरिकों को भी निशाना बनाया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई झड़प की तस्वीरें
झड़पों के बाद ऐसी तस्वीरें फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इन तस्वीरों में सुरक्षा बल कथित तौर पर निजी वाहनों में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं. वहीं पुलिस की ओर से कहा गया कि सुरक्षा बलों ने अनियंत्रित भीड़ से निपटने में अधिकतम संयम बरता.

Advertisement

एक पुलिस जवान को लगी अपनी ही रबड़ की गोली
एक पुलिसकर्मी तब गंभीर रूप से घायल हो गए जब उन्हें गलती से अपनी ही बंदूक से चली रबर की गोली लग गई. उन्होंने कहा कि पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों से झड़प में एक पुलिस अधिकारी सहित 19 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.

कश्मीर के दूसरे इलाकों में हालत सामान्य
पुलिस के मुताबिक सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने कहा कि घाटी के बाकी हिस्सों में स्थिति सामान्य है.

बड़े अलगाववादी नेता नजरबंद
प्रशासन ने सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक समेत शीर्ष अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर दिया है. क्योंकि ईद के दौरान उनकी मौजूदगी से हिंसा भड़कने की आशंका थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement