Advertisement

J&K: पुलवामा में सेना के कैंप पर आतंकियों का ग्रेनेड से हमला, कोई हताहत नहीं

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में सोमवार रात को सेना के कैंप में आतंकियों ने हमला किया. 50 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप में आतंकियों की ओर से एक हैंडग्रेनेड फेंका गया. यह हमला पुलवामा के काकापुड़ा इलाके में हुआ. यह ग्रेनेड सेना के कैंप के बाहर फटा, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
भारत सिंह
  • जम्मू,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में सोमवार रात को सेना के कैंप में आतंकियों ने हमला कर दिया. 50 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप में आतंकियों की ओर से एक हैंडग्रेनेड फेंका गया.

यह हमला पुलवामा के काकापुड़ा इलाके में हुआ. यह ग्रेनेड सेना के कैंप के बाहर फटा, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

दक्षिणी कश्मीर के इस इलाके में आतंकियों की ओर से गोलीबारी भी की जा रही है. सेना की ओर से भी जवाबी फायरिंग की जा रही है. सेना के सूत्रों के मुताबिक आतंकी आसपास छिपे हो सकते हैं. सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले, पाकिस्तान की ओर से रविवार को पुंछ और राजौरी सेक्टर में किए गए सीजफायर उल्लंघन में कैप्टन कपिल कुंडू समेत 4 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भी पाकिस्तान सोमवार को लगातार फायरिंग करता रहा.

पाकिस्तान की ओर से 2017 में 860 से भी ज्यादा बार सीजफायर उल्लंघन किया गया, तो वहीं जनवरी 2018 में ही ये आंकड़ा 160 पार कर गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement