Advertisement

श्रीनगर में गोला-बारूद के साथ आतंकी गिरफ्तार, UAPA के तहत पुलिस ने दर्ज किया केस

जम्मू-कश्मीर में 29 सितंबर को फिर अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीएच) संगठन पकड़ा गया. इसके पास से गोला बारूद बरामद हुआ है. पिछले कुछ महीनों से हो रही पुलिस और सेना के जवानों की कार्रवाई में इस संगठन से जुड़े कई और आतंकी पकड़े जा चुके हैं. इस संगठन के आतंकी हाल में पुलिस व सेना और नागरिकों पर हुए हमलों में शामिल रहे थे. 

श्रीनगर के पलपोरा इलाके से पुलिस ने आतंकी को किया है गिरफ्तार (ट्विटर श्रीनगर पुलिस) श्रीनगर के पलपोरा इलाके से पुलिस ने आतंकी को किया है गिरफ्तार (ट्विटर श्रीनगर पुलिस)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पलपोरा इलाके में पुलिस ने गुरुवार को अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीएच) संगठन के एक आतंकवादी को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है.

श्रीनगर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने एजीएच आतंकी संगठन के एक वर्गीकृत आतंकवादी नवाकदल के जुनैद अहमद पारे को पकड़ा गया है. उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

28 सितंबर: जैश के 3 आतंकी ढेर, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बीते 24 घंटों में कुलगाम में दो मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया, जिसमें एक पाकिस्तानी भी शामिल है. इन आंतकियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए.

इन आतंकियों की पहचान बटपोरा के मोहम्मद शफी गनी और टाकिया गोपालपोरा के मोहम्मद आसिफ वानी उर्फ ​​यावर के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकवादियों को आतंकवादियों की श्रेणी में रखा गया था. दोनों आतंकी पुलिस/सुरक्षा बलों पर हमले और नागरिकों पर अत्याचार सहित कई आतंकवादी अपराध के मामलों में शामिल थे. 

26 सितंबर: कुलगाम में मारा गया था आतंकी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 26 सितंबर को सेना और सीआरपीएफ को कुलगाम के बटपोरा गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी ने निशाना बनाया था. हालांकि इस दौरान नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था, लेकिन सेना के एक जवान और दो नागरिकों को गोलियां लग गई थीं. जवाबी फायरिंग में जैश से जुड़ा एक पाकिस्तानी आतंकी अबू हुराह मार गिराया गया था.

Advertisement

ADGP विजय कुमार ने बताया था कि पाकिस्तानी आतंकी कई आतंकी घटनाओं में शामिल था. स्थानीय युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल करने में भी शामिल था. दोनों ऑपरेशन से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक एके-56, दो एके-47, एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड, चार मैगजीन और एक पिस्टल मैगजीन बरामद किए गए हैं.

14 सितंबर: अंसार गजवत-उल-हिंद के दो आतंकी मारे गए

श्रीनगर के बाहरी इलाके में 14 सितंबर को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने कट्टरपंथी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएच) के दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस ने दोनों की पहचान पुलवामा के एजाज रसूल नजर और शाहिद अहमद उर्फ ​​अबू हमजा के रूप में हुई थी.

प्रवक्ता ने कहा, “पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकवादियों को आतंकवादी की श्रेणी में रखा गया था और वे प्रतिबंधित आतंकी संगठन एजीयूएच से जुड़े थे. दोनों पुलिस, सुरक्षा बलों और नागरिकों पर कई हमलों में शामिल थे. वे पश्चिम बंगाल के मुनीर उल इस्लाम नाम के एक बाहरी मजदूर पर 2 सितंबर को पुलवामा के उगरगुंड नेवा इलाके में हुए हमले में भी शामिल थे.” उनके पास से एक राइफल, दो पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement