Advertisement

J-K: अनंतनाग में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमला, 2 जवान सहित 4 घायल

हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों का दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया. इससे पहले गुरुवार को कश्मीर में फिदायीन हमले की आशंका के बीच हाई अलर्ट जारी किया गया था. खुफिया सूचना में आत्मघाती हमले की आशंका जताई जा रही है. इसके मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसियों को आगाह कर दिया गया है.

हमले में क्षतिग्रस्त सुरक्षा वाहन हमले में क्षतिग्रस्त सुरक्षा वाहन
वरुण शैलेश/अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 01 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमले को लेकर जारी हाई अलर्ट के बीच आतंकवादियों ने दो जगहों पर ग्रेनेड हमला किया है. सबसे पहले दक्षिणी कश्मीर के त्राल में पीडीपी विधायक मुश्ताक के घर पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका. इसके बाद अनंतनाग में पुलिस बल पर ग्रेनेड फेंका गया. इसमें सीआरपीएफ के दो जवान और दो नागरिक घायल हुए हैं.

हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों का दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया. पीडीपी विधायक के घर को निशाना बनाने के बाद  अनंतनाग के खानबल में सुरक्षा दस्ते पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका. इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान सहित चार लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

इससे पहले गुरुवार को कश्मीर में फिदायीन हमले की आशंका के बीच हाई अलर्ट जारी किया गया था. खुफिया सूचना में आत्मघाती हमले की आशंका जताई जा रही है. इसके मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसियों को आगाह कर दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के कश्मीर में घुसने की खुफिया सूचना पर राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. श्रीनगर और जम्मू में सुरक्षाकर्मी नाके लगाकर वाहनों की जांच करने के अलावा होटल और धर्मशाला में ठहरे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. शहर के सभी प्रवेश द्वारों में चौकसी बढ़ा दी गई है. सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता कर दिया गया है.

इन्हें मिला अब आतंकवाद के खात्मे का जिम्मा

सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए करीब 2 साल पहले पाकिस्तान को उसी की धरती पर सबक सिखाने का खुलासा करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने भारतीय सेना में अहम जिम्मेदारी संभाल ली है, जिसमें जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा भी शामिल है.

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान डीजीएमओ रहे लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शुक्रवार को सेना की सबसे महत्वपूर्ण उत्तरी कमान की कमान संभाल ली है. लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबु के स्थान पर नियुक्त हुए हैं जिन्हें थल सेना का उपप्रमुख नियुक्त किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement