Advertisement

झारखंड: नाबालिग बहू प्रकरण में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ी

झारखंड का बहुचर्चित ताला मरांडी की नाबालिग बहू प्रकरण एक बार फिर चर्चा में है. गोड्डा के एक कोर्ट ने इस मामले के सभी छह आरोपियों के विरुद्ध जीओसीआर मुकदमे में संज्ञान लिया है. कोर्ट ने दूल्हे के पिता और प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष ताला मरांडी, दूल्हा मुन्ना मरांडी और चार अन्य लोगों के खिलाफ संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ताला मरांडी ताला मरांडी
सबा नाज़/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

झारखंड का बहुचर्चित ताला मरांडी की नाबालिग बहू प्रकरण एक बार फिर चर्चा में है. गोड्डा के एक कोर्ट ने इस मामले के सभी छह आरोपियों के विरुद्ध जीओसीआर मुकदमे में संज्ञान लिया है. कोर्ट ने दूल्हे के पिता और प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष ताला मरांडी, दूल्हा मुन्ना मरांडी और चार अन्य लोगों के खिलाफ संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

इस मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन जारी कर 22 अगस्त को हाजिर होने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि गोड्डा जिले के डीसी ने बोआरीजोर बीडीओ को इस मामले में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया था साथ ही बाल संरक्षण पदाधिकारी को इस जांच में सहयोग करने को कहा था. ऐसे में ये जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी गई.

क्या है मामला?
गौरतलब हो कि मुन्ना मरांडी की शादी 27 जून को पथरगामा थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव में होने वाली थी. लेकिन लड़की की तरफ से शादी से इनकार किये जाने के बाद ईश्वर नगर निवासी भगन बास्की की पुत्री के साथ विवाह करा दिया गया था. जिससे विवाह कराया गया, वह जिस विद्यालय में पढ़ती थी, उसके रिकॉर्ड खंगाले जाने के बाद उम्र काफी कम पाई गई. जिसके मुताबिक लड़की शादी के लायक नहीं थी. बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया और डीसी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था.

Advertisement

किन लोगों को बनाया गया आरोपी?
दूल्हे के पिता और प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष ताला मरांडी, दूल्हा मुन्ना मरांडी, समधी भगन बास्की, विवाह कराने वाले जोगमांझी, समेत दो और लोगों के विरुद्ध आरोप तय किया गया है. वैसे कोर्ट के आदेश के बाद ही झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष ताला मरांडी के बेटे पर FIR दर्ज कर ली गई थी.

बेटे पर और भी हैं आरोप
बीजेपी अध्यक्ष ताला मरांडी के बेटे पर यौन शोषण का भी आरोप है. एक स्थानीय युवती का आरोप है कि विधानसभा चुनाव 2014 में ही ताला मरांडी के बेटे मुन्ना से चुनाव के दौरान परिचय हुआ. परिचय प्यार में बदल गया. वह बहाने बनाकर उसके घर आने लगा. शादी की बात कहकर यौन शोषण भी करता था. पीड़िता दसवीं की छात्रा है और वह अपने परिवार में सबसे छोटी है. पिता का निधन पहले ही हो चुका है. पीड़िता ने बताया कि मुन्ना मरांडी ने ही उसे स्मार्ट फोन गिफ्ट में दिया था. इसी मोबाइल पर आये दिन संपर्क करता था. पीड़िता ने बताया कि मुन्ना से बीते दो साल से संबंध है. इधर मुन्ना की शादी की चर्चा सुनने पर पीड़िता ने मामले को लेकर मुन्ना मरांडी से बात की तो उसने शादी करने से इनकार किया. इसके बाद ही पीड़िता ने गोड्डा कोर्ट को मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement