Advertisement

महादेव ऐप से जुड़े तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, 12 मोबाइल सहित ये चीजें हुईं बरामद 

झारखंड के हजारीबाग की पुलिस ने सट्टेबाजी में शामिल तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी 50 से अधिक बैंक खातों से पैसा प्राप्त करके एटीएम से निकलते थे. आरोपियों के पास से एक मार्केट एनालिसिस आईसीसी वर्ल्ड कप विनर लिखा हुआ बैट भी जब्त किया गया है. हजारीबाग पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. 

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी और उनके पास से जब्त सामान. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी और उनके पास से जब्त सामान.
aajtak.in
  • हजारीबाग ,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

झारखंड के हजारीबाग की पुलिस ने महादेव ऐप से जुड़े तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के कई सिम, 12 डेबिट कार्ड, तीन चेक बुक, एक पासबुक, तीन लैपटॉप और एक फाइबर केबल बरामद की है. 

आरोपियों के पास से एक मार्केट एनालिसिस आईसीसी वर्ल्ड कप विनर लिखा हुआ बैट भी जब्त किया गया है. हजारीबाग पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है. साइबर अपराधी 50 से अधिक बैंक खातों से पैसा प्राप्त करके एटीएम से निकलते थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- सरात में थाने ले गई पुलिस, सुबह मोर्चरी में मिली युवक की लाश… परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

एटीएम से निकालते थे पैसा 

इसके बाद सारा पैसा देश के कई राज्यों में जमा किया जाता है. पिछले कुछ दिनों से हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र में रहकर गोरखधंधा कर रहे थे. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ भी करेगी, ताकि महादेव ऐप से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास पाल, कुलदीप मेहता और रोहित मेहता के रूप में की गई है.

सरकार ने बेटिंग ऐप्स पर लगाया बैन 

बताते चलें कि केंद्र सरकार ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर कुछ दिन पहले सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है. सरकार ने महादेव ऐप सहित 22 ऐप्स को बैन कर दिया है. इसके बाद इन ऐप्स के जरिये इंडिया में ऑनलाइन सट्‌टा नहीं लगाया जा सकेगा. महादेव ऐप का नाम पिछले काफी दिनों से चर्चा में है. 

Advertisement

पहले इस ऐप के मालिक की दुबंई में करोड़ों की शादी और बाद में छत्तीसगढ़ में इसको चलाने वाले लोगों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई चर्चा में रही थी. ऐसे में सरकार ने महादेव ऐप सहित देश में चलने वाले इसी तरह के 22 ऐप्स को बैन कर दिया था. 

इनपुट- बिस्मय अलंकार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement