Advertisement

झारखंड का ये गांव बना डिजिटल, व्हाट्स एप ग्रुप और फेसबुक पेज से जुड़े ग्रामीण

डिजिटल इंडिया अभियान तहत डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने की यह पहल मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से की गई है. इसके लिए जनसंपर्क विभाग ने हिराचूनी गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए आम सहमति बनाई.

परिवार के मुखिया की होगी ई-मेल आईडी परिवार के मुखिया की होगी ई-मेल आईडी
लव रघुवंशी/धरमबीर सिन्हा
  • जमशेदपुर,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

झारखंड की औद्योगिक राजधानी जमशेदपुर से 23 किलोमीटर दूर स्थित हिराचूनी गांव देश का पहला डिजिटल गांव बनने जा रहा है. अब इस गांव का अपना फेसबुक अकाउंट होगा, जिसका नाम डिजिटल हिराचूनी होगा. इतना ही नहीं अब इस गांव का अपना व्हाट्स एप ग्रुप और ब्लॉग भी होगा.

डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए हुई पहल
डिजिटल इंडिया अभियान तहत डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने की यह पहल मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से की गई है. इसके लिए जनसंपर्क विभाग ने हिराचूनी गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए आम सहमति बनाई. इस बैठक में ग्राम प्रधान, मुखिया प्रतिनिधि और पंचायत समिति के लोग शामिल थे.

Advertisement

बैठक में यह तय किया गया कि हर परिवार से एक प्रमुख सदस्य के नाम का ई-मेल आईडी और व्हाट्स एप नंबर होगा. साथ ही सभी के मेल आईडी के साथ गांव का नाम जुड़ा होगा. गांव के सभी 60 परिवारो को एक हफ्ते में ई-मेल आईडी दे दी जाएगी.

साक्षरता में आगे है गांव
हिराचूनी गांव में पुरुष साक्षरता की दर 95 फीसदी है. दरअसल इसी साक्षरता दर की वजह से जनसंपर्क विभाग ने इस गांव को डिजिटल बनाने के लिए चुना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement