Advertisement

झारखंड: गिरिडीह में जहरीली शराब पीने से 4 दिन में 13 की मौत

झारखंड के गिरिडीह में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतें के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. 4 दिनों के भीतर 13 लोगों की मौत हो गई है. शराब पीने से 5 लोगों की हालत गंभीर है, 2 को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.

जहरीली शराब से हो रही है लोगों की मौतें (प्रतीकात्मक तस्वीर) जहरीली शराब से हो रही है लोगों की मौतें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सत्यजीत कुमार
  • गिरिडीह,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

  • जहरीली शराब की वजह से लोगों की हो रही मौत
  • स्वास्थ्य टीमें जुटा रही हैं ब्लड सैंपल, जांच जारी

झारखंड के गिरिडीह में जहरीली शराब पीने से 4 दिनों के भीतर 13 लोगों की मौत हो गई है. शराब पीने से 5 लोगों की हालत गंभीर है, 2 को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. सरिया प्रखंड के फकिराफरी गांव में 7 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

देवरी प्रखंड के गादिकला गांव में 6 लोगों की मौत हुई है. जहरीली शराब के सेवन से एक के बाद एक लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. मौत की वजह से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है. इस मामले में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने जांच का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में पहुंचकर लोगों से बातचीत कर रही हैं. लोगों का ब्लड सैंपल भी लिया जा रहा है.

इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गयी है. झारखण्ड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मृतक परिवार को मरहम लगाने के बजाय कह दिया कि झारखंड में शराबबंदी के लिए जनजागरण अभियान चलाना होगा.

यह भी पढ़ें: शराबबंदी के समर्थक रहे हैं हेमंत सोरेन, बिहार की राह पर चलेगा झारखंड?

Advertisement

मौतों पर नहीं जागी सरकार

इतना ही नहीं आलमगीर आलम यह भी कह दिया कि शराब बंदी की घोषणा से कुछ भी नहीं होगा क्योंकि बिहार में शराबबंदी के बावजूद खुलेआम शराब बिक रही है, दोगुने दाम में शराब मिल रही है . मृतक के मुआवजे को लेकर कांग्रेसी कोटे से मंत्री आलमगीर आलम ने साफ कहा कि अभी तक इसको लेकर सरकार में कोई चर्चा नहीं हुई है.

इधर झारखंड विकास मोर्चा के अंतिम प्रेस वार्ता में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि स्पेशल ब्रांच के जानकारी देने के बावजूद सरकार ने अवैध शराब व्यापारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें: जहरीली शराब बेचने वालों को सलाखों के पीछे देखना है: त्रिवेन्द्र सिंह रावत

उन्होंने इसको लेकर सवाल उठाया कि शराब के अवैध धंधे का पैसा कहीं सरकार के पास तो नहीं पहुंच रही. उन्होंने तत्काल दोषियों पर कार्यवाई करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है.

(गिरिडीह से सूरज सिन्हा के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement