Advertisement

झारखंड: राज्यपाल ने भूख से मौत पर अधिकारियों से ली जानकारी

राज्यपाल से मिलने जाने से पहले विभाग ने सभी 12 मौतों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्यपाल को अवगत कराया. गौरतलब है कि विभागीय मंत्री सरयू राय ने बार-बार कहा है कि राज्य में भूख से मौत की खबरें सच नहीं है. सरकार का कहना है कि संबंधित लोगों की मौत भूख से नहीं, बल्कि किसी अन्य वजह से हुई है.

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (फाइल फोटो) झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (फाइल फोटो)
धरमबीर सिन्हा/देवांग दुबे गौतम
  • रांची,
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

झारखंड में तथाकथित रूप से भूख से मौत की लगातार खबरों के बीच राजभवन ने मंगलवार को सरकार से जानकारी ली. रामगढ़ डीसी राजेश्वरी बी ने भी राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राजभवन जाकर रिपोर्ट सौपीं. गौरतलब है कि बीते कुछ  महीनों से 12 लोगों की भूख से मौत होने संबंधी खबरें आईं हैं, जिन्हें सरकार की रिपोर्ट खारिज करती रही है.

Advertisement

विभागीय मंत्री ने भूख की मौत को खारिज़ किया

राज्यपाल से मिलने जाने से पहले विभाग ने सभी 12 मौतों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्यपाल को अवगत कराया. गौरतलब है कि विभागीय मंत्री सरयू राय ने बार-बार कहा है कि राज्य में भूख से मौत की खबरें सच नहीं हैं. सरकार का कहना है कि संबंधित लोगों की मौत भूख से नहीं, बल्कि किसी अन्य वजह से हुई है. बता दें कि हाल ही में गिरिडीह और रामगढ़ से भी ऐसी खबरें आई थीं.

हाल में हुई थीं दो मौतें

दो जून को गिरिडीह जिले के चैनपुर निवासी सावित्री देवी की मौत के मामले में सरयू राय ने कहा है कि बीमारी से हुई मौत को भूख से मौत बताना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं रामगढ़ के कुजू दक्षिणी पंचायत में चिंतामन मल्हार की भूख से मौत मामले में तो मंत्री ने कहा है कि यदि उनके परिवार के लोग इजाजत दें, तो कब्र से निकाल कर उनका पोस्टमार्टम किया जा सकता है. जब प्रशासन के लोग पोस्टमार्टम के लिए कब्र खोदने के लिए वहां पहुंचे, तो स्व मल्हार के परिजनों ने मना कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement