Advertisement

झारखंड में भूख से मौत की खबर बेबुनियादः खाद्य मंत्री सरयू राय

राज्य में तीन दिन पहले गिरिडीह में भूख से हुई मौत की खबर अभी चर्चा में ही थी कि सोमवार को चतरा जिले में भूख से हुई एक और मौत की खबर आने से सूबे में राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है. अब सरकार को सफाई देनी पड़ रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 05 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

झारखंड में एक के बाद एक भूख से हो रही मौत की खबरों के बीच जहां प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है वहीं राज्य सरकार भी बैकफुट पर है और उसे सफाई देनी पड़ रही है.

राज्य में तीन दिन पहले गिरिडीह में भूख से हुई मौत की खबर अभी चर्चा में ही थी कि सोमवार को चतरा जिले में भूख से हुई एक और मौत की खबर आने से सूबे में राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है.

Advertisement

इस मसले पर सरकार का पक्ष रखते हुए राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने आजतक से कहा कि पीडीएस सिस्टम में कोई खामी नहीं है और भूख से हो रही मौत की खबर बेबुनियाद है. दरअसल गिरिडीह की जो घटना है उसकी जांच हो चुकी है.

उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जिलाधिकारी के मुताबिक महिला के खाते में 2,500 रुपये जमा थे. साथ ही उसका एक बेटा 7,000 कमा रहा है और दूसरे बेटे को भी 3,000 महीना मिल रहा है. भाई भी भरण पोषण करता है.

मंत्री

मंत्री सरयू राय के मुताबिक महिला मानसिक तौर पर बीमार थी. यह भूख से मौत का मामला नहीं है. उनका कहना है कि भूख से मौत की खबर समझ से परे है. इस बारे में स्थानीय लोगों ने लिखित बयान दिया है. साथ ही बैंक स्टेटमेंट भी आ चुके हैं और जहां तक चतरा जिले की बात है तो 15 दिन पहले ही यह महिला बाराचट्टी बिहार से इटखोरी आई थी. ऐसे में कोई प्रावधान नहीं है कि उसका पीडीएस कार्ड बने.

मंत्री ने झारखंड में चल रहे मुख्यमंत्री दाल-भात योजना पर कहा कि योजना फेल नहीं हुई है. इटखोरी-चतरा में यह योजना बंद है या नहीं, यह जरूर जांच का विषय हो सकता है. विभाग या मुख्यमंत्री जो भी घोषणा करते हैं उसे विभागीय अधिकारियों को चलाना चाहिए. वैसे मृतक महिला की पोस्टमार्टम से सच्चाई का पता चल जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में जरूर कुछ लोग भोजन के अधिकार को लेकर बातें कर रहे हैं, लेकिन उन्हें किसी के मरने से पहले उन्हें पता नहीं होता या ऐसी खबर की जानकारी नहीं होती. मरने के बाद ही बातें होती हैं.

सरयू राय के मुताबिक राज्य में खाद्य सिस्टम बिलकुल दुरुस्त है, हालांकि इसका यह मतलब नहीं कि झारखंड में भूख से मौत नहीं हो रहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement