Advertisement

दागियों पर झारखंड हाईकोर्ट सख्त, आरोपियों में CM से लेकर कई विधायक

झारखण्ड में दागी विधायकों पर चल रहे मामलों की जांच में सुस्ती को लेकर झारखण्ड हाईकोर्ट ने पुलिस की जमकर आलोचना की है

झारखण्ड हाईकोर्ट झारखण्ड हाईकोर्ट
धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

झारखण्ड में दागी विधायकों पर चल रहे मामलों की जांच में सुस्ती को लेकर झारखण्ड हाईकोर्ट ने पुलिस की जमकर आलोचना की है. विधायकों पर चल रहे मामलों की प्रगति रिपोर्ट दस दिन के भीतर दाखिल करने का निर्देश राज्य के डीजीपी डी के पांडेय को दिया है. कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि डीजीपी एक मई तक शपथ पत्र के माध्यम से रिपोर्ट दें. ऐसा नहीं होने की दशा में डीजीपी खुद कोर्ट में आकर सवालों का सामना करें. गौरतलब है कि झारखंड के 81 में से 55 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री के नाम पर भी दर्ज है मामला
जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने इनसे जुड़े मामलों में दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान पूछा कि दर्ज मामलों में से कितने केस की जांच हो चुकी है और कितनों में ट्रायल चल रहा है. कोर्ट ने इस बात की जानकारी भी मांगी कि कितनें मामलों में ट्रायल खत्म हो गए और अब तक किन-किन मामलों में चार्जशीट दायर कर दी गई है.

गौरतलब है कि जनहित याचिका वर्ष 2015 में दायर की गयी थी. इसमें कहा गया है कि 55 विधायकों में से तीन पर धारा 302, सात पर धारा 307 और तीन पर महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने जैसे गंभीर आरोप है. लेकिन इन मामलों की जांच में पुलिस सुस्ती बरत रही है. आरोपियों में मुख्यमंत्री और मंत्रियों से लेकर सभी पार्टियों के विधायक शामिल है.

Advertisement

इन विधायकों पर दर्ज है मामले
इन दागी विधायकों मे से बीजेपी के सबसे अधिक 37 विधायकों पर मामले दर्ज हैं. वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी जेएमएम के 19, जेवीएम के 8, कांग्रेस के 6, सरकार की सहयोगी आजसू के 5 विधायकों पर मामले दर्ज है. आजसू के कमल किशोर भगत को विधानसभा की सदस्यता सजा होने की वजह से छोड़नी पड़ी थी. कमल किशोर भगत इनदिनों जेल में हैं. जबकि डॉ अनिल मुर्मू रघुनंदन मंडल और विदेश सिंह की मृत्यु हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement