Advertisement

झारखंड: हेमंत सोरेन को जिस जमीन के चलते हुई जेल, अब उसे जब्त करेगी ED

जांच एजेंसी पीएमएलए की धाराओं के तहत इस जमीन को जब्त कर सकती है. हेमंत सोरेन इस जमीन के मालिकाना हक से इनकार कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि ये जमीन भूइहरी नेचर की है और इसकी खरीद बिक्री संभव नहीं. लेकिन ईडी ने जो कागजात और सबूत जुटाए हैं, उससे इस प्लॉट पर अवैध कब्जा और अवैध तरीके से बैंक्वेट हॉल बनाने की बात सामने आई है.

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (फाइल फोटो) झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कारण, अब ईडी उस 8.46 एकड़ जमीन को अटैच कर सकती है, जिसके चलते सोरेन की गिरफ्तारी हुई है. बताया जा रहा है कि ईडी पीएमएलए की धाराओं के तहत इस जमीन को जब्त कर सकती है. हेमंत सोरेन इस जमीन के मालिकाना हक से इनकार कर चुके हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि ये जमीन भूइहरी नेचर की है और इसकी खरीद बिक्री संभव नहीं. लेकिन ईडी ने जो कागजात और सबूत जुटाए हैं, उससे इस प्लॉट पर अवैध कब्जा और अवैध तरीके से बैंक्वेट हॉल बनाने की बात सामने आई है. आर्किटेक्ट और व्यवसाय बैकग्राउंड से आने वाले विनोद सिंह के फोन से 201 पेज की चैट ईडी ने रिट्रीव की थी. इससे खुलासा हुआ था कि इस जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाने के लिए नक्शा तैयार किया जा रहा था.

पहली बार अप्रैल 2023 में जब पूर्व डीसी छवि रंजन समेत राजस्व कर्मचारी के यहां जमीन घोटाले में छापेमारी हुई थी, तब भानु प्रताप ने खुलासा किया था कि 8.46 एकड़ बरियातू के बडगाई अंचल में स्थित जमीन का कनेक्शन हेमंत सोरेन से है. भानु प्रताप के ठिकानों से ईडी ने 17 ट्रंक कागजात भी बरामद किए थे और 11 फाइलें जब्त की थीं. 

Advertisement

इस जमीन की जमाबंदी हाल ही में राजकुमार पाहन के नाम की गई है. भानु प्रताप के पास से मिले नक्शे से भी ईडी को लीड मिली कि यहां बैंक्वेट हॉल बनाए जाने की तैयारी थी. लिहाजा अब ईडी ने उस जमीन को अटैच करने की तैयारी की है. हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल ऑर्डर सामने नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement