Advertisement

झारखंडः स्कूल और दर्जनों गांवों में नक्सलियों ने लगाए धमकी भरे पोस्टर

रांची के सीमावर्ती इलाकों में पीएलएफआई के उग्रवादी और माओवादी लंबे समय से चुनौती बने हुए हैं. इन इलाकों में नक्सलियों द्वारा फायरिंग और पोस्टरबाजी की भी घटनाएं लगातार देखी जा रही हैं.

गांवों में नक्सलियों ने चस्पाए पोस्टर गांवों में नक्सलियों ने चस्पाए पोस्टर
aajtak.in
  • रांची,
  • 25 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

  • पोस्टर में लिखा- जमीन दलाल सावधान, स्कूल से हटाएं पुलिस कैम्प
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी गांवों और स्कूल से पोस्टर जब्त किए
झारखंड के तमाड़ थाना क्षेत्र के एक स्कूल समेत दर्जनों गांवों में नक्सलियों ने धमकी भरे पोस्टर लगा दिए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पोस्टरों को जब्त कर लिया. इन पोस्टर में जमीन दलाल सावधान और स्कूल से पुलिस कैम्प हटाने की बात कही गई है.

नक्सलियों के जिन गांवों में पोस्टर लगाए उनमें पुण्डीदीरी, सोरलौंगा, पातसायडीह, ऐदलपिड़ी और मानकीडीह स्कूल समेत अन्य शामिल हैं. झारखंड में नक्सली पोस्टरबाजी के जरिए धीरे-धीरे एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

Advertisement

नक्सली घटनाओं को देखा जाए तो रांची के सीमावर्ती इलाकों में पीएलएफआई के उग्रवादी और माओवादी लंबे समय से चुनौती बने हुए हैं. इन इलाकों में नक्सलियों द्वारा फायरिंग और पोस्टरबाजी की भी घटनाएं लगातार देखी जा रही हैं.

रांची के सीमावर्ती इलाकों को नक्सलियों ने सॉफ्ट टारगेट बना रखा है. इन इलाकों में कंस्ट्रक्शन, कोयला कारोबारी, क्रशर, रेलवे लाइन समेत कई कारोबारियों से नक्सलियों द्वारा वसूली करने की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

इसे भी पढ़ेंः खेत को लेकर विवाद में DSP के भाई की बर्बर पिटाई, 2 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

वहीं, तमाड़ में नक्सलियों की पोस्टरबाजी की घटना को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. तमाड़ में नक्सलियों ने उस समय पोस्टरबाजी की है, जब झारखंड समेत पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है. भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः पिता ने बेटी को बनाया नकली पुलिसकर्मी, मास्क न पहनने वालों से करते थे वसूली

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement