Advertisement

वाराणसी: खेत को लेकर विवाद में DSP के भाई की बर्बर पिटाई, 2 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

एसपी ने उपनिरीक्षक अतुल मिश्रा और सिपाही अंशुमान सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के आदेश दे दिए हैं. एसपी ग्रामीण ने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 25 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

  • पुलिस पर थर्ड डिग्री के इस्तेमाल का आरोप
  • एसपी ग्रामीण ने एएसपी को सौंपी जांच

बढ़ते अपराध को काबू करने में नाकामी के आरोपों से घिरी उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर आलोचना के घेरे में है. यूपी पुलिस पर अब वाराणसी में बर्बरता का आरोप लगा है. आरोप है कि खेती-किसानी से जुड़े मामूली विवाद में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रोवर और कस्टम विभाग में डीएसपी पद पर तैनात सुमन यादव के भाई पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया.

Advertisement

मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण मार्तंड सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. एसपी ने उपनिरीक्षक अतुल मिश्रा और सिपाही अंशुमान सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के आदेश दे दिए हैं. एसपी ग्रामीण ने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

विकास दुबे वाला मैटर तो सुना होगा, जब महिला किडनैपर ने किया बच्चे की फैमिली को फोन

जानकारी के मुताबिक वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के करोमा गांव निवासी सुमन के भाई का खेती के दौरान किसी बात को लेकर एक अन्य किसान से विवाद हो गया. विवाद के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. आरोप है कि पुलिस ने एक पक्ष को तो छोड़ दिया, लेकिन दूसरे पक्ष के किसान लक्ष्मीकांत यादव उर्फ गुड्डू यादव को लॉकअप में बंद कर पिटाई की गई.

Advertisement

पूरे शरीर पर चोट के निशान दिखाते हुए गुड्डु ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसपर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया. गुड्डु ने सिपाही अंशुमान सिंह और दो दारोगा पर बर्बर पिटाई का आरोप लगाया. लखनऊ में कस्टम विभाग में डीएसपी पद पर तैनात सुमन यादव गुड्डु की बहन हैं. गुड्डु का एक भाई सेना में कर्नल पद पर है, जिसकी तैनाती असम में बताई जा रही है.गुड्डु ने मेडिकल कराकर घटना की शिकायत आला अधिकारियों से कर इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने पुलिस पर रिश्वतखोरी का भी आरोप लगाया है. वहीं, ग्राम प्रधान दिलीप कुमार ने भी पुलिसिया कार्रवाई को गलत बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement