Advertisement

रांची में नीतीश कुमार ने लगवाया 'सरकार गिराओ झारखंड बचाओ' का नारा

रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ, जब यहां पहली बार गैरआदिवासी मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने ये भी कहा कि हालांकि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन जब गैरआदिवासी को ही मुख्यमंत्री बनाया जाना था तो झारखंड का गठन क्यों हुआ तब तो यह बिहार में ही ठीक था.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

आदिवासियों की एक रैली में हिस्सा लेने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज रांची पहुंचे. मोरहाबादी मैदान में आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ ये रैली आयोजित की गयी थी.

रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ जब यहां पहली बार गैरआदिवासी मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने ये भी कहा कि हालांकि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन जब गैरआदिवासी को ही मुख्यमंत्री बनाया जाना था तो झारखंड का गठन क्यों हुआ तब तो यह बिहार में ही ठीक था.

Advertisement

नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए ये साफ किया कि उनके मन में यहां के मुख्यमंत्री के लिए कोई द्वेष नहीं है न ही कोई दुराग्रह है. लेकिन, अपने भाषण में राज्य में मौजूदा रघुवर सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की पहचान से छेड़छाड़ की गयी है.

उनके मुताबिक छोटा नागपुर और संताल परगना काश्तकारी अधिनियम से छेड़छाड़ कर आदिवासियों की सुरक्षा को तोड़ा गया है. सरकार गिराओ झारखंड बचाओ की इस रैली में चिलचिलाती धूप के वावजूद भारी संख्या में आदिवासी मौजूद थे. इस दौरान रैली के संयोजक सलखन मुर्मू ने राज्य के सभी 28 ट्राइबल विधायकों से इस्तीफे की मांग की गयी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement