Advertisement

JDU नेता का बयान, लालू के साथ किसी तरह से निभा रहे हैं गठबंधन

लालू यादव के बयान के बारे में पूछे जाने पर जेडीयू के नेता के सी त्यागी ने कहा कि हम तो नए साथी की तलाश नहीं कर रहे हैं. लेकिन, लालू जी ने किस संदर्भ में क्यों यह बात कही है इसकी व्याख्या वह खुद कर सकते हैं. हम तो कई अवसरों पर अनकंफर्टेबल रहकर भी इस गठबंधन की उम्र पूरी करना चाहते हैं.

के सी त्यागी के सी त्यागी
बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

क्या बिहार में लालू यादव की आरजेडी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के बीच दरार और भी गहरी हो गई है? इस सियासी कयास को उस वक्त और हवा मिल गई जब मंगलवार को लालू यादव के कई ठिकानों पर बेनामी संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ने के बाद लालू यादव ने ट्वीट करके इसका जवाब दिया और लिख दिया, "लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है. जब तक आखिरी सांस है फांसीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा."

Advertisement

बात यहां तक तो ठीक थी लेकिन लालू यादव ने इसके आगे यह भी लिख दिया कि बीजेपी को नए गठबंधन के साथी मुबारक हों. क्या गठबंधन के नए साथी से उनका इशारा इस बात से था कि नीतीश कुमार बीजेपी के करीब आ रहे हैं? जब अटकलों का बाजार गर्म हुआ लालू यादव तो सामने नहीं आए लेकिन उनकी पार्टी की तरफ से यह सफाई दी गई कि लालू यादव का मतलब सीबीआई और दूसरी जांच एजेंसियों से था. लेकिन पार्टी की तरफ से आई इस सफाई से बात खत्म नहीं हुई.

जेडीयू के नेता भी समझ रहे हैं कि लालू यादव जानबूझ कर इशारों-इशारों में बात कर रहे हैं. लालू यादव के बयान के बारे में पूछे जाने पर जेडीयू के नेता के सी त्यागी ने कहा कि हम तो नए साथी की तलाश नहीं कर रहे हैं. लेकिन, लालू जी ने किस संदर्भ में क्यों यह बात कही है इसकी व्याख्या वह खुद कर सकते हैं. हम तो कई अवसरों पर अनकंफर्टेबल रहकर भी इस गठबंधन की उम्र पूरी करना चाहते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में यह गठबंधन बना था वह बहुत बुरे दिन थे घर वापसी और असहिष्णुता का दौर चल रहा था. लेकिन के सी त्यागी इस बात को छुपाते नहीं है कि लालू यादव और उनके रंग-ढंग से वो लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि जेडीयू के किसी नेता दल यूनाइटेड के किसी भी कार्यकर्ता ने आज तक लालू यादव के खिलाफ कुछ भी एक शब्द भी नहीं कहा. लेकिन अपने नेता के खिलाफ हम लगातार अशोभनीय शब्द सुन रहे हैं और बर्दाश्त कर रहे हैं.

के सी त्यागी ने कहा कि नीतीश और लालू का गठबंधन ऐसे समय पर हुआ था जब स्थिति बहुत खराब थी और असहिष्णुता से लेकर घर वापसी तक का बोलबाला था. लेकिन, गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर के सी त्यागी ने कहा कि अपनी तरफ से जेडीयू का गठबंधन को अंत तक निभाने की पूरी कोशिश करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement