![रैली को संबोधित करते राहुल गांधी [फोटो-एएनआई]](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/201810/rahul1024_1540903750_749x421.jpeg?size=1200:675)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. मंगलवार को मध्य प्रदेश के खरगोन में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि 'अच्छे दिन आएंगे' का स्लोगन चार साल में ही 'चौकीदार चोर है' में कैसे बदल गया. उन्होंने कहा कि इसके पीछे नरेंद्र मोदी जी का जादू है. अब भाजपा की सरकार को 'सूट बूट झूठ और लूट की सरकार' कहा जा सकता है. राहुल ने मोदी और भाजपा सरकार पर कई सवाल उठाए.
राहुल ने कहा कि इंदौर किसी भी तरह से मुंबई से कम नहीं है. आप अगर अमेरिका जाएं और किसी से 4-5 भारतीय शहरों के नाम पूछें तो लोग, बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई का नाम लेंगे. सवाल उठता है कि इंदौर क्यों नहीं? आप अगर 5 साल बाद अमेरिका जाएंगे तो इस लिस्ट में इंदौर को भी पाएंगे. कांग्रेस इसके लिए काम करेगी और इसका प्रचार भी करेगी. ठीक इसी तरह भोपाल के साथ भी किया जाएगा.
राहुल ने कहा कि पहले स्लोगन था 'अच्छे दिन ... मोदी जी अच्छे दिन बोलते थे और लोग 'आएंगे' बोलकर इस स्लोगन को पूरा करते थे. लेकिन इसके बाद 'सूट बूट' की सरकार आ गई. अब इस स्लोगन को ऐसे बोला जा सकता है 'सूट बूट झूठ और लूट की सरकार'.