Advertisement

जानिए मध्य प्रदेश के किन शहरों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश के बाद तापमान में कमी दर्ज की गई है. सोमवार को भी राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में रुक-रुक कर बरसात होती रही जिससे उमस से राहत मिली.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 04 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

मध्यप्रदेश में मानसून की बारिश ने प्रदेश को तर करना शुरू कर दिया है और अब मौसम विभाग ने 4 जुलाई की सुबह तक प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है.

सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश के बाद तापमान में कमी दर्ज की गई है. सोमवार को भी राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में रुक-रुक कर बरसात होती रही जिससे उमस से राहत मिली.

Advertisement

मौसम केन्द्र भोपाल के मुताबिक सोमवार को राजधानी भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबलपुर में न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा तो वहीं ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. उज्जैन में भी न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा.

भारी बारिश की चेतावनी जारी

सोमवार को हुई मानसून की बारिश के साथ ही मौसम केन्द्र भोपाल ने अगले 24 घंटों के लिए 4 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक मध्यप्रदेश के नीमच, ग्वालियर, आगर, सागर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और रीवा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है.

 

इसके अलावा उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, होशंगाबाद, शहडोल संभाग के साथ-साथ झाबुआ, सीधी, सिंगरौली, नरसिंहपुर और कटनी जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement