Advertisement

पंजाब के बाद अब मध्य प्रदेश पर केजरीवाल की नजर, 20 को भोपाल में रैली

आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल के मुताबिक, 20 दिसंबर को भोपाल के छोला मैदान में आम आदमी पार्टी परिवर्तन रैली करने जा रही है, जिसे अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे. इस दौरान केजरीवाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ हल्ला बोल सकते हैं

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
अंजलि कर्मकार/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:50 AM IST

दिल्ली से बाहर पंजाब, गोवा और गुजरात के बाद अब अरविंद केजरीवाल की नज़रे हिंदुस्तान के दिल यानी मध्य प्रदेश पर है. अरविंद केजरीवाल 20 दिसंबर को भोपाल जा सकते हैं. आम आदमी पार्टी की एमपी यूनिट के मुताबिक, केजरीवाल 20 दिसंबर को भोपाल में रैली को संबोधित करेंगे.

दरअसल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जनाधार भले ही बड़ा है, लेकिन पार्टी अब देश के दूसरे हिस्सों में भी दायरा बड़ा रही है. इसी कड़ी में केजरीवाल 20 दिसंबर को परिवर्तन रैली को संबोधित कर सकते हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल के मुताबिक, 20 दिसंबर को भोपाल के छोला मैदान में आम आदमी पार्टी परिवर्तन रैली करने जा रही है, जिसे अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे. इस दौरान केजरीवाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ हल्ला बोल सकते हैं. बताया जा रहा है कि केजरीवाल व्यापम घोटाले और सिमी आतंकियों के एनकाउंटर पर शिवराज सिंह चौहान को घेरेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement