Advertisement

धर्मांतरण के शक में मारपीट, बजरंग दल के 13 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR

पुलिस नें ईसा मसीह के अनुआई हरिजनों के साथ मारपीट करने के आरोप में 13 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है.

दो पादरियों के साथ मारपीट का आरोप दो पादरियों के साथ मारपीट का आरोप
रवीश पाल सिंह
  • रीवा,
  • 24 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

मध्यप्रदेश के रीवा में धर्मातरण कराने के शक में बजरंगदल के कार्यकताओं पर दो पादरियों से मारपीट करने का आरोप लगा है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक पादरी को बजरंग दल के लोगों ने अगवा कर लिया है. इसके बाद गुरुवार को पुलिस इन लोगों को बजरंग दल के लोगों से पास से छुड़वाने गई. इन लोगों को गदरा गांव में बंदी बनाकर रखा हुआ था. दोनों की खूब पिटाई भी की गई थी.

Advertisement

13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस नें ईसा मसीह के अनुआई हरिजनों के साथ मारपीट करने के आरोप में 13 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि मामला दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं. वहीं दूसरी तरफबजरंग दल ने पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. बजरंग दल के कार्यकताओं नें रामलाल कोरी और नंद लाल के खिलाफ शाहपुर थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने जिन पादरियों को पहले छुड़ाया था, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं ईसाई समाज के अनुआईयों नें बजरंग दल के कार्यकर्ताओ पर पास्टरों के साथ मारपीट की शिकायत थाने मे दर्ज कराई है.

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक राजेश पाण्डेय से सम्पर्क करने पर उन्होनें इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर मामला संज्ञान में लेने की बात कही. इलाके में इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी धर्मान्तरण करने को लेकर कई बार इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोगों को पीटा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement