Advertisement

दयाशंकर सिंह का डीएनए खराब- BSP विधायक

BSP एमएलए उषा चौधरी ने तो दयाशंकर सिंह और उसके परिवार के डीएनए को ही खराब बता दिया. उषा यहीं नहीं रुकी, उन्होने दयाशंकर सिंह को अवैध औलाद तक बोल दिया. उषा चौधरी सतना जिले की रैगांव से बीएसपी की विधायक हैं.

दयाशंकर सिंह दयाशंकर सिंह
प्रियंका झा/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

यूपी बीजेपी के पुर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के बसपा सुप्रीमों मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक बयान की आंच अब मध्य प्रदेश विधानसभा तक पहुंच गई है. गुरुवार को इस बयान को लेकर एमपी विधानसभा में बसपा विधायकों ने हंगामा किया और विधानसभा से वाक आउट कर दिया। कांग्रेस ने भी बसपा का समर्थन करते हुए वाक आउट किया.

BSP एमएलए उषा चौधरी ने तो दयाशंकर सिंह और उसके परिवार के डीएनए को ही खराब बता दिया. उषा यहीं नहीं रुकी, उन्होने दयाशंकर सिंह को अवैध औलाद तक बोल दिया. उषा चौधरी सतना जिले की रैगांव से बीएसपी की विधायक हैं. मध्यप्रदेश में बीएसपी के चार विधायक हैं. मायवती पर टिप्पणी से नाराजगी के कारण और गुजरात में हुए दलित अत्याचार को लेकर भी बीएसपी ने आज सदन में भी जमकर हंगामा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement