Advertisement

शांति बहाली के लिए आज से उपवास करेंगे शिवराज, कांग्रेस के 18 नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

किसान आंदोलन के एक हफ्ते बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने राज्य में शांति बहाली के लिए उपवास करने का ऐलान किया है. शिवराज शनिवार की सुबह 11 बजे से भोपाल के दशहरा ग्राउंड में उपवास करेंगे.

शिवराज सिंह चौहान शिवराज सिंह चौहान
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

किसान आंदोलन के एक हफ्ते बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने राज्य में शांति बहाली के लिए उपवास करने का ऐलान किया है. शिवराज शनिवार की सुबह 11 बजे से भोपाल के दशहरा ग्राउंड में उपवास करेंगे. वहीं किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस के 18 नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान 4 जगहों से हिंसा की खबरें सामने आईं, वहीं हालात को काबू में करने के लिए RAF की 2 और टुकड़ियां भेजी गई हैं. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर आंदोलनकारी किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है. शिवराज ने कहा, किसानों से बातचीत के लिए सरकार तैयार है और सभी रास्ते खुले हैं. शांति बहाली के लिए सभी कोशिशे की जा रही हैं.' उन्होंने एक बार फिर इस आंदोलन के पीछे बड़ी साजिश की बात की, और कहा कि दोषियों से किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. क्योंकि प्रदर्शन कर रहे लोगों को उकसाया गया और उनके हाथों में पत्थर थमाए गए.

दरअसल मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान मंगलवार को पुलिस फायरिंग में पांच किसानों के मारे जाने के बाद पश्चिमी मध्य प्रदेश में भड़की हिंसा और आगजनी के बीच विपक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को घेरने में जुटा है. जबकि शिवराज लगातार शांति बनाये रखने की अपील कर रहे हैं. शिवराज ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान से लिए उनसे बातचीत करने के लिये हमेशा तैयार है.

Advertisement

इससे पहले हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ने किसानों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा था, 'राज्य सरकार किसानों की सरकार है, जनता की सरकार है, वह हमेशा जनता और किसानों के लिए काम करते रहेंगे.' उन्होंने कहा था कि किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.

शिवराज ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कुछ अराजक तत्व प्रदेश को हिंसा की आग में झोंकना चाहते हैं, उनसे हम सख्ती से निपटेंगे. चौहान ने किसानों से आग्रह किया है कि अराजक तत्वों के मनसूबे कभी कामयाब नहीं होने दें, शांति बहाली में सहयोग दें. उन्होंने किसानों से अपील की कि मिल-जुलकर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement