Advertisement

MP: नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता की मौत

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस आक्रोश दिवस मना रही थी. इसी प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष दर्शन सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. दर्शन सिंह आक्रोश दिवस पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे.

ज्योतिरादित्य सिंधिंया दर्शन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिंया दर्शन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए
रवीश पाल सिंह
  • ग्वालियर,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST

अभी तक तो नोटबंदी के बाद बैंकों के बाहर कतार में लगे लोगों के मरने की खबरें देशभर से आ ही रहीं थी लेकिन पहली बार नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक शख्स की मौत की खबर सामने आई है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष थे.

मामला एमपी के ग्वालियर का है, जहां नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस आक्रोश दिवस मना रही थी. इसी प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष दर्शन सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. दर्शन सिंह आक्रोश दिवस पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को फूलबाग चौराहे से लेकर कमिश्नर कार्यालय तक मार्च करना था. मार्च करते हुए कार्यकर्ता कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और नोटबंदी के खिलाफ ज्ञापन भी दिया.

Advertisement

ज्ञापन देकर जब दर्शन सिंह वापस फूलबाग चौराहे की तरफ आ रहे थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और वो अचेत हो गए. कार्यकर्ता उन्हे तुरंत नज़दीकी ग्लोबल अस्पताल ले गए जो महज़ 8 मिनट की दूरी पर है. दर्शन सिंह को तुरंत आपातकालीन विभाग ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. रैली के दौरान उनको देखकर किसी को ये अंदाज़ा भी नहीं थी कि थोड़ी दी देर बाद वो हमेशा के लिए दुनिया से विदा हो जाएंगे. दर्शन सिंह बिल्कुल सामान्य दिख रहे थे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास थे दर्शन सिंह
दर्शन सिंह कांग्रेस सांसद और ग्वालियर राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद खास लोगों में से एक माने जाते थे. उन्हे जिलाध्यक्ष बनाने में सिंधिया ही आगे रहे थे. जब उनके निधन की खबर मिली तो संसद सत्र के लिए दिल्ली में ठहरे ज्योतिरादित्य सिंधिंया तुरंत ग्वालियर पहुंचे और दर्शन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement