Advertisement

LIVE: नोटबंदी के खिलाफ आक्रोश मार्च, ममता बोलीं- देश को मोदी जैसे तानाशाह की जरूरत नहीं

भारत बंद के तहत बिहार के दरभंगा में सीपीआई (एमएल) ने ट्रेन रोक दिया और प्रदर्शन करने लगे. नोटबंदी के फैसले के विरोध में विपक्ष संसद में भी हंगामा कर रही है, जिसके कारण संसद का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.

जन आक्रोश दिवस के तहत यूपी में प्रदर्शन करते लोग जन आक्रोश दिवस के तहत यूपी में प्रदर्शन करते लोग
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली/पटना,
  • 28 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने सोमवार (28 नवंबर) को भारत बंद का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे. सभी विपक्षी दल पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ हैं और फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है. कोलकाता में आक्रोश मार्च के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा ,'भारतीय लोकतंत्र में मोदी जैसे किसी तानाशाह की जरूरत नहीं है. नोटबंदी के बाद से देश में हालात खराब हुए हैं. लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं और पीएम मोबाइल फोन की बात करते हैं. क्या लोग भूख लगने पर मोबाइल फोन खाएंगे? जब सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था, तब तक सबकी सैलरी आ गई थी. लेकिन, अब दिसंबर में सैलरी का क्या होगा?'

Advertisement

बिहार में रोकी गई ट्रेनें,केरल के पूर्व सीएम गिरफ्तार
भारत बंद के तहत बिहार के दरभंगा में सीपीआई (एमएल) ने ट्रेन रोक दिया और प्रदर्शन करने लगे. सपा ने भी लखनऊ में ट्रेन रोककर नारेबाजी की. जम्मू में जन आक्रोश रैली के दौरान जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और कुछ कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं. केरल में पूर्व सीएम चांडी को भी गिरफ्तार किया गया है. नोटबंदी के खिलाफ विपक्षी दलों ने संसद में भी प्रदर्शन किया.

पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
रविवार को पीएम मोदी ने 'मन की बात' में नोटबंदी पर बात की थी. कुशीनगर रैली में भी उन्होंने कहा ये मुद्दा उठाया. विपक्ष के भारत बंद करने पर उन्होंने कहा था कि एक तरफ हम कालेधन और भ्रष्टाचार का रास्ता बंद करने में लगे हैं और वो (विपक्ष) भारत बंद करने में लगी है. फिर शाम को कांग्रेस की तरफ से बयान आया कि वह भारत बंद नहीं कर रही, बल्कि नोटबंदी का विरोध कर रही है.

Advertisement

कहां-कहां हो रहे प्रदर्शन?

कोलकाता में TMC के प्रदर्शन में शामिल हुईं ममता बनर्जी.

-नोटबंदी के खिलाफ आक्रोश मार्च के दौरान पूर्व सीएम ओमान चांडी और विपक्ष नेता रमेश चेन्निथला गिरफ्तार किए गए हैं.

-नोटबंदी पर सुबह कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टीएमसी नेता डिरेक ओ ब्रायन और सुदीप बनर्जी को भी प्रदर्शन के लिए बुलाया, लेकिन दोनों नेता नहीं गए.

-नोटबंदी के खिलाफ कोलकाता में टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च.

 

-जम्मू में जन आक्रोश रैली के दौरान जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और कुछ कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं.

-नोटबंदी के खिलाफ संसद में गांधी स्मारक के सामने विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया.

-चेन्नई में जन आक्रोश मार्च के दौरान डीएमके नेता एमके स्टॉलिन और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

-भारत बंद और जन आक्रोश दिवस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि विपक्ष का ये प्रदर्शन 125 करोड़ लोगों के खिलाफ है.

-लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी और प्रदर्शन किया.

-बिहार के दरभंगा में सीपीआई(एमएल) कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकरकर नारेबाजी की.

-बिहार के जहानाबाद में भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी.

Advertisement

 

-विपक्षी दलों का नारा- देश में है जन आक्रोश, मोदी सरकार है मदहोश.

-जन आक्रोश दिवस पर कांग्रेस ने पटना में निकाली रैली

-नोटबंदी के खिलाफ चेन्नई में डीएमके कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

किसने क्या कहा?

-ये नोटबंदी नहीं कालेधन की नाकाबंदी का विरोध है: मुख्तार अब्बास नकवी

-भ्रष्टाचार खत्म करने में किसी एक पार्टी का एकाधिकार नहीं: संजय राउत

-बीजेपी कह रही है कि विपक्ष ने भारत बंद किया है, लेकिन नोटबंदी का फैसला लेके केंद्र सरकार ने खुद ही भारत बंद कर दिया है: मायावती

-नोटबंदी पर विपक्ष का प्रदर्शन 125 करोड़ जनता के खिलाफ: गृह राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह

पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का ऐलान
नोटबंदी के मुद्दे पर विरोध जताने के तौर-तरीकों को लेकर विपक्ष में मतभेद उभर आए हैं. माकपा और भाकपा सहित वामपंथी पार्टियों ने नोटबंदी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है जबकि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस इस बंद में शामिल नहीं होगी और सिर्फ विरोध प्रदर्शन करेगी. वहीं यूपी में समाजवादी पार्टी ने भी भारत बंद के फैसले से खुद को अलग कर लिया.

'भारत बंद' से जेडीयू का किनारा
जदयू ने अपनी राष्ट्रीय के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नोटबंदी का समर्थन किए जाने पर निर्णय लिया है कि वह इसके विरोध में विपक्ष के कल प्रस्तावित 'भारत बंद' और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा आगामी 30 नवंबर को पटना दिए जाने वाले धरना कार्यक्रम से अपने को अलग रखेगी.

Advertisement

नोटबंदी से लोगों को हो रही है परेशानी
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर को ऐलान किया था कि 500 और 1000 के नोट प्रचलन से बाहर कर दिए गए हैं. इसके बाद देशभर के लोग अपने-अपने पैसों को बदलवाने के लिए बैंकों में लाइन में लगे हैं. नोटबंदी को लेकर सरकार हर दिन नए-नए फैसले और ऐलान कर रही है. ममता बनर्जी, दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे पर आक्रामक हैं. सरकार अपने पक्ष में सर्वे के जरिए दावा कर रही है कि देश की जनता नोटबंदी के फैसले के समर्थन में है. सरकार का कहना है कि नोटबंदी के फैसले से आतंकवाद और नक्‍सलियों की फंडिंग रूकी है. साथ ही जाली नोट और कालाधन रखने वालों को भी नुकसान झेलना पड़ा है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने रूख पर कायम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement