Advertisement

भोपाल: जहांगीराबाद कब्रिस्तान में खुदी एडवांस में कब्र, ये है वजह

जहांगीराबाद मध्यप्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट में से एक बन चुका है, जहां घनी बसाहट और तंग गलियों की वजह से कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है और इसलिए अब यहां से लोगों को शिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा जा रहा है.

सांकेतिक तस्वीर (PTI) सांकेतिक तस्वीर (PTI)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:34 AM IST

  • एडवांस में करीब 10 कब्र खोदने का मामला
  • जहांगीराबाद में अब तक कोरोना से 9 की मौत

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में बने कब्रिस्तान में एडवांस में करीब 10 कब्र खोदने का मामला सामने आया है. दरअसल, जहांगीराबाद इन दिनों भोपाल का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है. यहां करीब 226 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं कोरोना की वजह से यहां 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है. यहीं एक कब्रिस्तान भी है जहां बीते दिनों एक हिस्से में करीब 10 कब्रों को एडवांस में खोद कर रख दिया गया. क्योंकि ये कब्रिस्तान जहांगीराबाद से बिल्कुल सटा हुआ है जहां 9 लोग कोरोना की वजह से मारे जा चुके हैं. लिहाजा यहां एडवांस में कब्र खोदने की बात ने कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया.

Advertisement

'आजतक' ने इस बारे में कब्रिस्तान कमेटी के रेहान से बात की तो उन्होंने बताया कि एक कब्र को खोदने में करीब 2 घंटे का वक्त लगता है और ऐसे में यदि कोई कोरोना की वजह से मरे हुए शख्स का शव यहां लाया जाएगा तो उसे इतने देर खुले में रखना खतरनाक हो सकता है. इसलिए कब्रिस्तान के एक हिस्से में कब्रों को एडवांस में खोद कर रखा गया है ताकि सुपुर्दे खाक में लगने वाले वक्त को कम किया जा सके. वहीं लॉकडाउन के चलते समय पर लेबर नहीं मिल रही है इसलिए पहले ही कब्रों को खुदवा कर रख लिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आपको बता दें कि जहांगीराबाद मध्यप्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट में से एक बन चुका है, जहां घनी बसाहट और तंग गलियों की वजह से कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है और इसलिए अब यहां से लोगों को शिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा जा रहा है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

भोपाल में 51 जमातियों को भेजा गया जेल

भोपाल के श्यामला हिल्स थाने के 14, ऐशबाग थाने के 23 और पिपलानी थाने के 14 जमातियों को पुलिस ने क्वारनटीन पीरियड खत्म होने के बाद गिरफ्तार किया था. इन जमातियों पर लॉकडाउन के बावजूद धार्मिक गतिविधियां करने के आरोप था. पुलिस ने इन्हें पहले हज हाउस में क्वारनटीन में रखा लेकिन वहां भी संक्रमण के खतरे को देखते हुए इन्हें दूसरी जगह रखा गया था. कोर्ट ने इन जमातियों को धारा188 के उल्लंघन का आरोपी तो माना ही, वहीं विदेशी जमातियों को वीज़ा नियमों के उल्लंघन का भी दोषी माना है. जेल भेजे गए जमातियों में से 41 विदेशी जमाती हैं तो वहीं 10 भारतीय जमाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement