Advertisement

भोपाल: कमलनाथ ने जताई अफसरों के भेदभाव पूर्ण रवैये पर नाराजगी

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने  गुना में हुए सरकारी कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ना बुलाने को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से अफसरों को चेतावनी दी है.

कमलनाथ कमलनाथ
मोनिका गुप्ता/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले नेता जोर-शोर से बयानबाजी में लग गए हैं. वहीं भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अफसरों के भेदभाव पूर्ण रवैये पर नाराजगी जताई है. कमलनाथ ने चेतावनी भरे लहजे में प्रदेश के अफसरों को कहा है कि वो याद रखें दिसंबर के बाद जनवरी भी आता है.

दरअसल, कमलनाथ का ये गुस्सा गुना में हुए सरकारी कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया को ना बुलाने को लेकर था. कमलनाथ ने कहा, 'सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया को नहीं बुलाया गया. जो नियम और प्रोटोकॉल है, उसका उल्लंघन है. इसके बाद वहां के विधायक को मंच पर से धक्का देकर हटाया गया. हम सबने इसको देखा. मैं कहता हूं ये याद रखें कि दिसंबर के बाद जनवरी भी आता है. इन सब का हिसाब किताब रखा जाएगा'.

Advertisement

आपको बता दें कि सोमवार को गुना में हुए नेशनल हाइवे से जुड़े सरकारी कार्यक्रम में जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री तो मौजूद थे. लेकिन स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिरकत नहीं की. कांग्रेस का आरोप है कि स्थानीय सांसद होने के बावजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया को न्योता नहीं भेजा गया था.

वहीं खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपनी अनदेखी से खासे नाराज दिखे. उन्होंने दावा किया कि तत्कालीन UPA सरकार के समय ग्वालियर से देवास तक के आगरा बॉम्बे रोड को 4-लेन में परिवर्तित करने की 3500 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई थी. 27 जून 2012 को तत्कालीन भूतल परिवहन राज्यमंत्री शजितिन प्रसाद एवं सांसद सज्जन सिंह वर्मा की उपस्थिति में इसका भूमि पूजन सम्पन्न हुआ था. लेकिन सोमवार 23 जुलाई को गुना में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में इस राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास समारोह हुआ. तो गुना का निर्वाचित सांसद होने के बावजूद उन्हें  इस कार्यक्रम से दूर रखा गया. आमंत्रण पत्र में नाम तक नहीं दिया गया.

Advertisement

बीजेपी का पलटवार

कमलनाथ के बयान पर बीजेपी मे पलटवार करते हुए कहा है कि कमलनाथ ब्यूरोक्रेसी को धमका रहे है. मध्यप्रदेश बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने 'आजतक' से कहा कि कांग्रेस की धौंस डपट की राजनीति को देश की जनता ने 5 दशक तक देखा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता का अपमान किया. ब्यूरोक्रेसी का अपमान किया. किसानों का अपमान किया और राजनीति को केवल धनकुबेरों और सामंतों की संपत्ति बना लिया. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि  कमलनाथ ने जो धमकी दी है. उसको प्रदेश की जनता देख रही है. ब्यूरोक्रेसी पर गैरजरूरी दबाव देने वालों और धमकी देने वालों को जनता ही सही जवाब देगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement