Advertisement

35 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल से सुरक्षित निकला 4 साल का रोशन

रोशन करीब 30 फुट की गहराई में फंसा हुआ था, जबकि यह बोरवेल 150 फुट गहरा था. मौके पर मौजूद देवास जिले के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि रोशन को रस्सी से फंसाकर बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया, उसे सेना के जवानों ने खींचकर बाहर ​निकाला.

बोरवेल में गिर गया था रोशन बोरवेल में गिर गया था रोशन
मोहित ग्रोवर
  • देवास, मध्य प्रदेश,
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

मध्यप्रदेश के देवास जिले में बोरवेल में गिरे चार वर्षीय मासूम बच्चे रोशन को सेना के जवानों ने 35 घंटे बाद रस्सी से खींच कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वह स्वस्थ है. जब बच्चा बोरवेल से बाहर निकला, उसके चेहरे पर मुस्कान थी. शायद यह पहला मौका है, जब बोरवेल में फंसे बच्चे को रस्सी से फंसाकर बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया हो. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण ने ऑपरेशन खत्म होने के बाद सेना का आभार व्यक्त किया.

Advertisement

रोशन करीब 30 फुट की गहराई में फंसा हुआ था, जबकि यह बोरवेल 150 फुट गहरा था. मौके पर मौजूद देवास जिले के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि रोशन को रस्सी से फंसाकर बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया, उसे सेना के जवानों ने खींचकर बाहर ​निकाला. उन्होंने बताया कि बच्चे को मौके पर तत्काल मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. वहां देखेंगे कि उसे कोई चोट तो नहीं है.

उन्होंने कहा कि हालांकि इसमें रिस्क था उसे चोट आ सकती थी. लेकिन बोरवेल के समानांतर करीब 40 फुट गहरा गड्ढा खोदने के बाद जब बोरवेल में जाने के लिए सुरंग बनाई जा रही थी, तो वहां पर चट्टान आ गई, जिससे सुरंग बनाना असंभव हो गया था. इसमें काफी लंबा समय लग सकता था.

Advertisement

उनके अनुसार, इसको देखते हुए सेना के जवानों ने रस्सी के सहारे बच्चे को निकालने की सलाह दी और वह सफल हो गई. उन्होंने बताया कि देवास जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर खातेगांव थाना क्षेत्र के गांव उमरिया में चार साल का बच्चा रोशन पिता भीम सिंह रविवार दोपहर बारह बजे के आसपास खेलते-खेलते खेत में खुदे खुले बोरवेल में गिर गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement