Advertisement

BSP का ऐलान- मध्य प्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन नहीं, अकेले लड़ेंगे 230 सीटों पर

बीएसपी देश में भले ही कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल हो, लेकिन मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का ऐलान कर कांग्रेस को झटका दे दिया है. 

कांग्रेस को मध्य प्रदेश में झटका कांग्रेस को मध्य प्रदेश में झटका
अमित कुमार दुबे
  • भोपाल/नई दिल्ली,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

बीएसपी देश में भले ही कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल हो, लेकिन मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का ऐलान कर कांग्रेस को झटका दे दिया है.  

बीएसपी ने दिया कांग्रेस को झटका

दरअसल बीएसपी की ओर से रविवार को कहा गया कि मध्य प्रदेश में गठबंधन को लेकर कांग्रेस के साथ उसकी कोई बातचीत नहीं हो रही है. मध्य प्रदेश बीएसपी के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कहा, 'मुझे मीडिया से पता चला है कि कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीएसपी के साथ गठबंधन के लिए कांग्रेस की बातचीत चल रही है. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस गठबंधन के संबंध में राज्य स्तर पर हमारी कोई बातचीत नहीं हो रही है और जहां तक मुझे पता है केन्द्रीय स्तर पर भी नहीं हो रही है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बारे में मुझे केन्द्रीय नेतृत्व से अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं.' अहिरवार ने बताया, 'हम प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यह हमारी आज की स्थिति है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन के संबंध में भ्रामक खबरें फैला रही है.

कांग्रेस की सफाई

इस बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख माणक अग्रवाल ने कहा, 'गठबंधन करने के बारे में हमने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया. हमारी पार्टी ने सिर्फ इतना कहा है कि कांग्रेस समान विचार वाली पार्टियों से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने का प्रयास करेगी. हमने कभी बीएसपी का नाम नहीं लिया.'

महागठबंधन का फिर क्या?

गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के बाद से ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीएसपी के बीच गठबंधन की खबरें आ रही थीं. लेकिन अब बीएसपी ने खुद इस पर विराम लगा दिया है. ऐसे में बीएसपी से हाथ मिलाकर बीजेपी को पछाड़ने की जो कांग्रेस ने रणनीति बनाई थी उसे जरूर झटका लगा है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी को मध्य प्रदेश में 6.29 प्रतिशत वोट मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement