Advertisement

MP: रतलाम में बस हादसा, 11 की मौत

शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी और अचानक पलटते हुए सीधे गड्ढे में जा गिरी. गड्ढे में पानी भरा हुआ था और इससे पहले कि यात्री बाहर निकल पाते बस गहराई में डूबने लगी.

हादसे में कई लोगों की मौत, कई घायल हादसे में कई लोगों की मौत, कई घायल
प्रियंका झा/रवीश पाल सिंह
  • रतलाम,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

अभी ज्यादा दिन नहीं बीते जब विदिशा के पास हुए बस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं शुक्रवार को ऐसे ही एक बस हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर आई है. दरअसल शुक्रवार सुबह रतलाम से मंदसौर की तरफ जा रही निजी ट्रेवल्स की एक बस नामली के पास पानी से भरी एक खदान में जा गिरी. हादसे के वक्त बस में लगभग 35 से 40 लोगों के सवार होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Advertisement

शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी और अचानक पलटते हुए सीधे गड्ढे में जा गिरी. गड्ढे में पानी भरा हुआ था और इससे पहले कि यात्री बाहर निकल पाते बस गहराई में डूबने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही सबसे पहले स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रस्सी के सहारे बस को बाहर निकालने की कोशिश में लग गए. थोड़ी देर में प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया और जेसीबी की मदद से बस को खींच कर बाहर निकाला गया.

खबर लिखे जाने तक पानी में से 11 शव बरामद किए जा चुके हैं. सभी घायलों को रतलाम जिला अस्पताल भेजा गया है. मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. इस हादसे ने एक बार फिर दिखा दिया है कि एमपी में बसें लगातार हादसे का शिकार हो रहीं हैं और बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement