Advertisement

UP: ट्रेनी दरोगाओं से भरी बस पलटी, 18 दरोगा हुए घायल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रेनी दरोगाओं से भरी बस संतुलन बिगड़ने से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 18 दरोगा घायल हो गए हैं जबकि तीन दरोगाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल दरोगाओं को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

3 की हालत गंभीर 3 की हालत गंभीर
मोनिका शर्मा/अभिषेक रस्तोगी
  • उन्नाव,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रेनी दरोगाओं से भरी बस संतुलन बिगड़ने से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 18 दरोगा घायल हो गए हैं जबकि तीन दरोगाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल दरोगाओं को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

बीती रात हुआ हादसा
उन्नाव में बीती देर रात ट्रेनी दरोगाओं को लेकर इटावा से वापस लौट रही प्राइवेट बस अनियांत्रित होकर पलट गई. ये घटना हरदोई-उन्नाव मार्ग पर माखी थाना क्षेत्र में हुई. इस बस में 57 ट्रेनी दरोगा सवार थे, जिनमें से 18 घायल हो गए.

Advertisement

तुरंत भेजा गया अस्पताल
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से दरोगाओं को सफीपुर के सीएचसी भेजा जिसके बाद उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके आलावा तीन दरोगाओ को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement